दिल्ली में हुए The Grub Fest में हमने चाय शिकंजी mocktail को टेस्ट किया तो सोचा कि आपको भी इसकी exclusive रेसिपी बतानी चाहिए। अब एक तरह के ड्रिंक्स पीते-पीते अगर आप बोर हो चुकी हैं और चाहती है कि कुछ नया टेस्ट किया जाए और अपने मेहमानों को भी कुछ नया सर्व किया जाए तो आप यहां चाय शिकंजी mocktail की ये स्पेशल रेसिपी सीख लीजिए। शेफ अर्जुन सिंह भंडारी ने खासतौर पर herzindagi.com के साथ अपनी ये रेसिपी शेयर की है जिसे अब हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
पानी एक गिलास- ठंडा
हनी लेमन टी बैग्स- 1
नींबू का रस- 1 चम्मच या स्वादानुसार
जीरा- भुना हुआ 2 चुटकी
काला नमक- स्वादानुसार
शहद- स्वादानुसार
काली मिर्च- 1 चुटकी
पुदीने के पत्तियां- 5-6
बर्फ- 2-3 क्यूब (बारीक टुकड़े कर लें)
हनी लेमन टी बैग डालकर पहले पानी को उबाल लें फिर उसे ठंडा होने के लिए रख दें।
जब हनी लेमन टी बैग वाला पानी ठंडा हो जाए जब उसमें नींबू का रस डालें।
अब इसमें आप शहद डालकर मिलाएं।
काला नमक, भुना हुआ जीरा, काली मिर्च भी डालें और इसे पानी में अच्छे से मिलाएं।
पुदीना डालकर आप इसे 4-5 मिनट रखें और इसमें बर्फ भी मिला दें।
आप नींबू के स्लाइस काटकर उसे गिलास पर लगाकर सर्व करें। ये देखने में भी सुंदर लगेगा और इसका स्वाद तो लाजवाब है ही। तो अब आप इसे घर पर जरूर बनाइएगा।
मार्केट में मिलने वाले कई तरह के mocktail स्वादिष्ट हो सकते हैं लेकिन चाय शिकंजी mocktail से ज्यादा हेल्दी नहीं होंगे। ये स्वाद में भी नंबर वन है और आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद है। जिन लोगों को चाय का स्वाद पसंद है उनके लिए चाय शिकंजी mocktail अच्छा ऑपशन है। इसकी रेसिपी हमें hillcart tales के शेफ अर्जुन सिंह भंडारी ने बतायी है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।