संडे का दिन छुट्टी का होता है। उसे हमें हर कोई आराम से उठता है और कुछ टेस्टी खाने के बारे में सोचता है। इसकी वजह से ज्यादातर घरों में ब्रेकफास्ट में कुछ अलग ही तरह के खाने बन रहे होते हैं। किसी को सैंडविच खाना पसंद होता है, तो कोई सोचता है ब्रेकफास्ट ऐसा बना जिसे खाने के बाद दोपहर में खाना न खाना पड़े। ऐसे में आप रात के बचे चावल का इस्तेमाल करके परांठा बना सकती हैं। यह बनने के बाद अच्छा लगता है। साथ ही, इसका टेस्ट सबसे अलग होता है। इसे खाने के बाद आप आलू और प्याज के पराठे खाना भूल जाएंगे। चलिए आपको भी बताते हैं किस तरह से पराठा बनाएं।
इसे भी पढ़ें: Recipe Of The Day: लड्डू जैसे दिखने वाले हेल्दी रागी मुड्डे हेल्थ को कर सकते हैं बूस्ट, जानें आसान रेसिपी
इस पराठे को खाने के लिए आप एक कटोरी दही और साथ में हरी चटनी को लें।
आप चाहें तो इसके साथ अचार भी ले सकती हैं। इसके बाद इसे गर्मा-गर्म परोसे। इसे खाने के बाद आपके घरवालों का टेस्ट अच्छा हो जाएगा। इसके बाद आप इसे संडे ब्रेकफास्ट में जरूर खाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Recipe Of The Day: खाने में बनाएं टेस्टी और क्रिस्पी करमुआ साग, सफाचट हो जाएगा बर्तन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
चावल का पराठा बनाने का तरीका
इसके लिए आपको चावल फ्रिज में से निकालकर 30 मिनट के लिए बाहर रखने हैं, ताकि यह नॉर्मल टेंपरेचर पर आ जाए।
इसके बाद इसमें मिर्च, हल्दी, नमक, जीरा पाउडर, धनिया और मिर्च डालना है।
इसके बाद इसे अलग रख दें, और आटे को अच्छे से गूथ ले।
इस पराठा बनाने की एक लोई बनाएं और सूखे आटे के साथ इसके बेल लें।
अब इसमें पराठे की फिलिंग को डालें और फिर से उसके लड्डू बना लें।
अब इसे बेल कर तंवा सेकने के लिए रखें।
इसके बाद इसमें ऑयल लगाकर अच्छे से सेक लें।
इसे हल्का ब्राउन होने दें। फिर इसे प्लेट में निकाल लें।
इस पराठे को खाने के लिए आप एक कटोरी दही और साथ में हरी चटनी के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।