ऐसा अकसर होता है कि हमारे घरों में कई बार कुछ खाना बच जाता है। खासकर चावल की बात करें तो ये अकसर ज्यादा मात्रा में बन जाती है, लेकिन इसे फेकने का दिल नहीं करता, लेकिन कई बार वासी चावल खाने का भी दिल नहीं करता। ऐसे में अगर हमें इस बचे हुए चावल से कोई रेसिपी बनाने का तरीका आ जाए तो क्या कहने। क्यों ना हम इस चावल को फेकने की जगह, इससे कोई रेसिपी बनाएं जिसे बच्चों से लेकर बड़े तक प्यार से खा लें। तो आइए इस बचे हुए चावल से सुबह के लिए अनोखे तरीकों से एक अनोखा नाश्ता बनाएं। इसे खाकर आप कह नहीं सकते की ये बचे हुए चावल से बना है। तो आइए जानें बचे हुए चावल से लालीपॉप बनाने का तरीका।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
क्यों ना हम इस चावल को फेकने की जगह, इससे कोई रेसिपी बनाएं जिसे बच्चों से लेकर बड़े तक प्यार से खा लें।
चावल के लालीपॉप बनाने के लिए आप बचे हुए चावलों का इस्तेमाल कर सकती है लेकिन अगर आप चाहे तो ताजे चावल से भी इसे बना सकती है।
इसके लिए सबसे पहले आलू को उबालकर इसे मैश कर लें। साथ ही, गाजर, शिमला मिर्च, प्याज, हरी मिर्च को बारीक-बारीक काट लें। पनीर को मैश कर लें।
अब चावल को मैश कर लें और फिर उसमें उबले हुए आलू और कटी हुई हरी सब्जियां मिलाएं, बारीक कटा प्याज, पनीर और अदरक लहसुन का पेस्ट भी डालें।
इस मिश्रण में नमक, चाट मसाला, मैगी मसाला और आधा ब्रेड का चूरा डालें और अच्छे से हाथ से मिला लें।
अब इस मिश्रण के छोटे-छोटे आकार के गोले बनाएं और हर गोले को बचे हुए ब्रेड के चूरे में लपेट के रख लें। जब सारे गोले बन जाए तो इन्हें फ्रिज में आधे घंटे के लिए सेट होने के लिए रख दें।
आधे घंटे बाद इन्हें फ्रिज से निकाले और गैस पर एक कड़ाही चढ़ाए और उसमें तेल डालें और गर्म होने दें। जब तेल गर्म हो जाए तो गोलों को इसमें डालें और मध्यम आंच पर सुनहरा और करारा होने तक फ्राई करें।
जब गोले फ्राई हो जाए तो इसमें टूथपिक लगा के उसे लालीपॉप जैसा बना लें। तैयार है आपका चावल का लालीपॉप, इसे आप टोमेटो सॉस या हरी चटनी के साथ सर्वे कर सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।