herzindagi
Kaccha Kela Kachori step by step

सावन सोमवार के लिए बनाएं कच्चे केले से सात्विक कचौड़ी, नोट करें आसान रेसिपी

सावन के महीने में लोग सात्विक भोजन का सेवन करते हैं, ऐसे में आप सोमवार के व्रत के लिए कच्चे केले से कचौड़ी बनाएं और फलाहार के लिए परोस सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-07-11, 13:04 IST

वैसे तो कच्चे केले से कई तरह की रेसिपी बनाई जाती है, लेकिन आज हम आपको सावन के लिए सात्विक लेकिन टेस्टी रेसिपी बताएंगे, वो भी कच्चा केला से। कच्चा केला से कटलेट, चिप्स पकौड़ी समेत और भी कई नमकीन और मीठा व्यंजन बनाया जाता है। सावन शुरू होने वाला है, इस महीने में लोग आराध्य देव शिव की पूजा और उपासना करते हैं। सावन के इस पावन पर्व पर बहुत से लोग व्रत भी रखते हैं।  यदि आप भी सावन में कुछ चटपटा और हेल्दी खाना चाह रहे हैं, तो बताए गए कच्चे केले की रेसिपी बता रहे हैं, इसे फॉलो करें और सावन में इस स्वादिष्ट रेसिपी का मजा लें।

कच्चे केला की कचौड़ी रेसिपी

Kaccha Kela Kachori recipe

सामग्री:

भरावन के लिए:

  • 3-4 कच्चे केले (उबले और मैश किए हुए)
  • 2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • 1 इंच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  • 1 टेबलस्पून सौंफ पाउडर
  • 1 टेबलस्पून धनिया पाउडर
  • 1/2 टेबलस्पून गरम मसाला
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/2 टेबलस्पून चाट मसाला

इसे भी पढ़ें: Sawan 2024 Fasting Recipe: सावन सोमवार भोग के लिए बनाएं ये फलहारी खीर शिव जी होंगे प्रसन्न 

आटे के लिए:

  • 2 कप गेहूं का आटा
  • 2 टेबलस्पून तेल
  • नमक स्वादानुसार
  • पानी (आवश्यकतानुसार)

तलने के लिए:

  • घी या तेल (तलने के लिए)

कच्चा केला की कचौड़ी बनाने की विधि:

आटा तैयार करना:

Kache Kele Kachori ingredients

  • एक बर्तन में गेहूं का आटा, नमक और तेल डालें।
  • धीरे-धीरे पानी मिलाते हुए नरम आटा गूंध लें।
  • आटे को गीले कपड़े से ढक कर 15-20 मिनट के लिए रख दें।

इसे भी पढ़ें: दुर्लभ होते जा रहे सिंधरी आम का स्वाद चख लिया, तो भूल जाएंगे लंगड़ा और अल्फांसो का स्वाद

भरावन तैयार करना:

  • उबले हुए कच्चे केले को मैश करें।
  • इसमें बारीक कटी हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, सौंफ पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

कचौड़ी बनाना:

  • गूंधे हुए आटे से छोटे-छोटे गोले बना लें।
  • एक गोले को बेल कर उसमें तैयार केले की भरावन रख कर सील कर दें।
  • फिर से हल्के हाथों से बेल कर कचौड़ी का आकार दें।

कचौड़ियों को तलें:

  • कढ़ाई में घी या तेल गरम करें।
  • गरम तेल में बेली हुई कचौड़ियों को मध्यम आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।
  • तली हुई कचौड़ियों को निकाल कर बटर पेपर पर रखें ताकि एक्स्ट्रा तेल सोख जाए।
  • तैयार सात्विक कचौड़ियों को गरमा गरम परोसें।
  • इसे दही, हरी चटनीया आलू की सब्जी के साथ परोसा जा सकता है।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।