वेलेंटाइन डे पर अगर आप अपने प्यार का इजहार खास अंदाज में करना चाहते हैं, तो एक स्वादिष्ट हार्ट शेप केक से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। यह न सिर्फ दिखने में खूबसूरत लगता है, बल्कि इसका हर बाइट आपके रिश्ते में मिठास घोल देगा। इसे घर पर बनाना बेहद आसान है और इसमें प्यार का तड़का लगाने के लिए आपको बस थोड़ी मेहनत और ढेर सारा प्यार चाहिए।
तो इस बार बाजार से केक खरीदने के बजाय खुद बनाएं एक स्पेशल हार्ट शेप केक और अपने पार्टनर को दें प्यार भरा सरप्राइज। आइए आज की रेसिपी में इसे बनाना सीखते हैं, जिसे आप घर पर बहुत ही आसानी से तैयार कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ 5 मिनट में तैयार करें चोको लावा केक, शेफ पंकज से जानें आसान रेसिपी
इसे जरूर पढ़ें- पार्टनर से करना है प्यार का इजहार, तो ये ट्रीट्स बनाकर दे सरप्राइज
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
Herzindagi video
इन टिप्स की मदद से तैयार करें हार्ट शेप का केक।
सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रख लें। फिर ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करें।
फिर हार्ट शेप सिलिकॉन या मेटल मोल्ड को बटर से ग्रीस करें और हल्का मैदा छिड़कें।
फिर डबल बॉयलर या माइक्रोवेव में पिघलाएं और स्मूथ मिक्स कर लें।
एक बाउल में अंडा और चीनी पाउडर फेंट लें। फिर पिघली हुई चॉकलेट मिक्स करें।
अब मैदा, कोको पाउडर और बेकिंग पाउडर को छानकर डालें और हल्के हाथ से मिलाएं। अगर बैटर ज्यादा गाढ़ा लगे, तो थोड़ा दूध डालें।
फिर बैटर को हार्ट शेप मोल्ड में डालें। पहले से गर्म ओवन में 8-10 मिनट तक बेक करें।
हल्का ठंडा होने दें, फिर आसानी से मोल्ड से निकालें। फिर ऊपर से पाउडर शुगर छिड़कें या आइसक्रीम के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।