सुबह या शाम के नाश्‍ते के लिए बनाएं अंडा मसाला सैंडविच, जानें इसकी रेसिपी

अंडा मसाला सैंडविच खाने में बहुत ही टेस्‍टी लगता है और यह सैंडविच आपके परिवार के सभी सदस्यों को जरूर पसंद आएगा। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।

egg masala sandwich easy recipe tips

अगर आप अंडा खाते हैं तो अंडा मसाला सैंडविच आपके परिवार के सभी सदस्यों के लिए नाश्ते का एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इस सैंडविच की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। इसे बनाने में अधिक समय भी नहीं लगता है। अंडा मसाला सैंडविच एक बहुत ही अच्‍छा स्नैक है जिसे खाने से आपके बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य हेल्दी भी रहेंगे और उनका पेट भी भरा रहेगा। इसे आप सुबह और शाम के नाश्ते में आराम से बना सकते हैं। वैसे चाय, कॉफी या अपनी फेवरेट सॉस के साथ भी अंडा मसाला सैंडविच का टेस्ट ले सकते हैं। आपको बता दें कि इसका टेस्‍ट आमतौर पर बनने वाले सैंडविच से बिल्‍कुल अलग होता है। तो चलिए जानें इसे बनाने का तरीका।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

अंडा मसाला सैंडविच Recipe Card

अंडा मसाला सैंडविच बहुत ही स्वादिष्ट और मजेदार होता है।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :25 min
  • Preparation Time : 20 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 3
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 200
  • Cuisine: Indian
  • Author: Sahitya Maurya

सामग्री

  • अंडे-4 उबले हुए
  • प्याज़- 1 पीस
  • ब्रेड-8 स्लाइस
  • बटर-1 चम्मच
  • काली मिर्च- 1 चम्मच
  • टोमेटो सॉस (पसंदीदा)- 1 चम्मच
  • चिली सॉस-1 चम्मच
  • टमाटर-1 पीस
  • हरी मिर्च पेस्ट- 1/2 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • लाल मिर्च- 1/2 चम्मच
  • धनिया पत्ता-1 चम्मच

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले अंडा उबाल लें और उसे छील के किसी प्लेट में रख लें। अब चाकू की मदद से इसे बराबर-बराबर दो भागों में काट लें।

  • Step 2 :

    अब किसी बर्तन में टोमेटो सॉस, चिली सॉस, नमक और हरी मिर्च को मिक्स करके उसका पेस्ट बना लें।

  • Step 3 :

    अब इस पेस्ट को ब्रेड पर चम्मच की हेल्‍प से बटर जैसे लगाते हैं वैसे ही लगा लें।

  • Step 4 :

    इसके बाद ब्रेड पर कटे हुए अंडे को रखें, साथ में प्याज़ और टमाटर को गोल टुकड़ो में काटकर इसी पर रखें।

  • Step 5 :

    अब एक पैन में बटर को डालकर गरम करें और तैयार किया हुए सैंडविच को डालकर हल्का सेक लें।

  • Step 6 :

    सेके हुए सैंडविच को किसी प्लेट में निकाल लें और अपने पसंदीदा चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।