दाल-चावल एक ऐसा खाना है जिसको बनाना और खाना बेहद आसान होता है। साथ ही, यह आसानी से पचने वाला भोजन भी है। जब भी हल्का खाने का मन होता है, तो हर किसी की जुबान पर पहला नाम दाल-चावल का ही आता है। दाल एक नहीं, बल्कि कई प्रकार की होती है। प्रोटीन से भरपूर दाल का सेवन रोजाना करना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। दाल को हम रोटी और चावल किसी के साथ भी खा सकते हैं।
घर के अलावा हम जब कहीं बाहर होटल या रेस्टोरेंट्स में भी जाते हैं, तो भी दाल जरूर आर्डर करते हैं। ऐसे में जब हम होटल और घर वाली दाल को टेस्ट करते हैं, तो उसमें काफी फर्क महसूस होता है। उनकी दाल का स्वाद काफी लाजवाब होता है। जिसको खाते ही मुंह से बस वाह निकलता है। ऐसे में हम घर पर उसको बनाने का बहुत ट्राई करते हैं, लेकिन बिल्कुल वैसी नहीं बन पाती है। यदि आपके साथ भी दाल बनाते समय इसी तरह की समस्या होती है, तो आज हम आपको इस लेख में एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी सिंपल दाल को भी दोगुना टेस्टी बना सकते हैं। आपको बता दें कि होटल जैसी दाल के लिए आज हम आपको दाल का मसाला बनाने की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। इसको आप घर पर किचन में रखे मसालों से तैयार कर सकती हैं। इसको डालते ही आपकी दाल में महक के साथ जायका भी आ जाएगा। आइए जान लेते हैं, इसको बनाने का तरीका।
ये भी पढ़ें: घर पर ही बनाएं दाल मखनी मसाला पाउडर, स्वाद होगा बिल्कुल रेस्तरां जैसा
ये भी पढ़ें: 5 मिनट में घर पर ऐसे तैयार करें सांभर मसाला, टेस्टी बनेगा सांभर
जब भी आप कोई भी दाल बनाएं इस मसाले को दाल पूरी तरह बन जाने के बाद ऊपर से मिक्स कर दें। इसके बाद, फिर देखें दाल की सुगंध और महकआपको खाने पर मजबूर कर देगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।