चिकन कई लोगों को इतना पसंद होता है कि वो हफ्ते में दूसरे या तीसरे दिन खाते ही हैं। खास बात यह है कि इससे कई तरह की डिशेज बनाई जा सकती है। वैसे डिश कोई भी हो, लेकिन जब तक सॉफ्ट और रसदार ना हो, तब तक इसे खाने में मजा नहीं आता है।
यही वजह है कि कुछ लोग चिकन को बनाने से पहले मैरीनेट करना पसंद करते हैं। चिकन को मैरीनेट करने से खाने में अलग ही स्वाद आता है जैसे- अगर आप चिकन टिक्का बना रहे हैं तो इसे मैरीनेट करना जरूरी हो जाता है। इसलिए कई लोग घर पर टिक्का बनाने की बजाय मार्केट से खरीदना पसंद करते हैं।
मगर अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए चिकन टिक्का की आसान विधि लेकर आए हैं। इसे वीकेंड पर ट्राई किया जा सकता है, तो देर किस बात की चिकन टिक्का की रेसिपी-
इसे जरूर पढ़ें- चिकन की ये 3 बेस्ट रेसिपी और कुकिंग टिप्स, जानें
इसे जरूर पढ़ें- चिकन बनाने से पहले जान लें उसे साफ करने का परफेक्ट तरीका
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन ट्रिक्स से तैयार करें चिकन टिक्का।
सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रख लें।
एक बाउल में सभी मसाले और सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
अब इसमें चिकन के धुले हुए टुकड़े डालें और 2 घंटे के लिए ढककर फ्रिज में रख दें।
मैरीनेट करने के बाद चिकन को लकड़ी की स्टिक में सेट करने के रख दें।
अब एक एक करके तैयार की गई स्टिक को तवे पर रखकर रोस्ट कर लें।
जब हमारा चिकन टिक्का पक जाए, तो एक प्लेट में गरमा-गरम निकाल लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।