हम भारतीय चाट-पकौड़ी खाने के शौकीन काफी शौकीन होते हैं। इसलिए जब भी कोई चाट-पकौड़ी की दुकान दिखती है, तो भूख ना लगने पर भी खाना शुरु कर देते हैं। टिक्की का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। चटपटी, कुरकुरी टिक्की का चाट वाला हर गली-मोहल्ले पर खड़ा मिल जाएगा।
ठेले वाली टिक्की का स्वाद होता ही इतना लजीज है कि एक बार खाने के बाद बार-बार खाने की चाहत होती है। पर क्या आपने ब्रेड रोल की चाट ट्राई की है, अगर नहीं तो एक बार जरूर ट्राई करें। यह ब्रेड रोल की चाट इतनी स्वादिष्ट होती है कि आप एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि बार-बार खाना चाहेंगे। तो देर किस बात की आइए इस लेख में जानते हैं घर पर ब्रेड रोल बनाने की आसान रेसिपी-
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में चावल के आटे से बनाएं छत्तीसगढ़ी फरा, नोट करें आसान रेसिपी
इसे जरूर पढ़ें- K-Obsessed: BTS मेंबर्स को बेहद पसंद है स्टर फ्राइड स्पाइसी चिकन या Dak Galbi, आप भी जान लें इसे देसी स्टाइल में बनाना
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन ट्रिक्स से तैयार करें ब्रेड रोल चाट।
ब्रेड रोल चाट बनाने के लिए सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार कर लें।
एक बाउल में निकालकर मैश कर लें और सभी सामग्रियों को डाल दें।
अब एक कटोरे में पानी भरें। फिर ब्रेड से स्लाइस को हाथ पर रखें और आलू भरकर हल्के गीले हाथ से दबा दें।
जब तेल गर्म हो जाए तो ब्रेड डालकर कुरकुरा होने तक फ्राई कर लें।
चटनी, प्याज, चाट मसाला बेसन की सेव और अनार के दाने डालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।