गर्मियों के मौसम में ज्यादातर हरी सब्जियां खाई जाती हैं, लेकिन रोजाना ये डिशेज बोरिंग लगने लगती हैं। इसलिए हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी रेसिपी, जिसका नाम स्पेशल तो नहीं है लेकिन स्वाद ऐसा की आपको खाने के बाद भी याद रहेगा। जी हां, आज हम आपके लिए मसाला परवल बनाने की विधि लेकर आए हैं।
बता दें भरवां परवल एक बंगाली डिश है। परवल आमतौर पर बंगाली घरों में बनाए जाते हैं। आप अगर परवल की वहीं एक जैसी सब्जी खाकर बोर हो चुकी हैं, तो आप परवल की इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें। ये खाने में बहुत टेस्टी लगती है, खासतौर पर पराठे के साथ। तो आइए जानें शाही भरवां परवल को बनाने का तरीका।
विधि
- सबसे पहले परवल को अच्छी तरह से धो लें और फिर छिलके उतार लें। (कैसे छीलें परवल) धोने के बाद पानी सूखने के लिए 10 मिनट तक रख दें।
- छिलके उतारने के बाद बीच में चीरा लगाएं और तमाम बीज निकाल लें। साथ ही, अन्य सामग्री भी तैयार कर लें जैसे प्याज काटकर और सभी मसाले तैयार करके रख लें।
- अब गैस पर कड़ाही रखें और 1 चम्मच तेल डालकर तड़का लगाएं। तेल को गर्म होने दें और फिर जीरा, अदरक, प्याज और कटी हुई हरी मिर्च डालकर खुशबू आने दें।
- फिर अमचूर पाउडर छोड़कर सारे मसाले डाल दें और इसे लगभग 5 मिनट तक भून लें। इस दौरान बेसन डाल दें और लगातार चलाते रहें।
- अब नमक और अमचूर पाउडर मिक्स करें और फिर गैस बंद कर दें। बस आपका परवल में भरने के लिए मसाला तैयार है, जिसे ठंडा होने के लिए रख दें।
- ठंडा होने के बाद मसाला परवल के अंदर डालें और एक प्लेट में रख दें। अब गैस पर एक कड़ाही रखें और बचा हुआ तेल डालकर गर्म कर लें।
- तेल गर्म होने के बाद परवल को फ्राई कर लें। 5 मिनट तक परवल को ढककर रख दें और फिर गैस बंद कर दें। अगर परवल पक गए हैं, तो एक प्लेट में निकालें और गरम-गरम रोटी के साथ सर्व करें।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों