किसी भी सब्जी को भरवा तरीके से बनाने का स्वाद और मज़ा ही कुछ अलग होता है। चाहे दाल चावल के साथ भरवां करेले का स्वाद उठाना हो या फिर भरवां बैगन का जायका लेना हो, ये सब्जियां खाने के स्वाद को दोगुना कर देती हैं। ऐसी ही भरवां सब्जियों में से एक है भरवां टिंडे की सब्जी। अगर आपने टिंडे की सब्जी खायी है तो हम आपको इसकी भरवां सब्जी की ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे खाने के बाद आप अंगुलियां चाटते रह जाएंगे। तो चलिए देखें इसकी आसान रेसिपी।
बनाने का तरीका
- भरवां टिंडे बनाने के लिए सबसे पहले सभी सूखे मसालों जैसे जीरा, खड़ी धनिया, कलोंजी ,सौंफ और लाल मिर्च को भूनकर पीस लें।
- टिंडों को अच्छी तरह से धोकर इनका छिलका अलग कर लें और हर एक टिंडे के बीच में जगह बनाते हुए चाकू की मदद से इसके अंदर से बीज अलग कर दें।
- लहसुन और प्याज को अच्छी तरह छीलकर दरदरा पेस्ट तैयार कर लें और इस पेस्ट को कढ़ाई में थोड़ा तेल डालकर अच्छी तरह से भून लें। इसमें सूखे मसाले मिला दें और अमचूर पाउडर मिला दें।

- एक -एक करके सारे टिंडों में सारे मसाले अच्छी तरह से स्टफ करें।
- एक कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें और इसमें थोड़ा हल्दी पाउडर डालें और एक -एक करके सारे टिंडे कढ़ाई में रखें और ढक कर पकने दें।
- कम से कम 10 मिनट तक टिंडे पकने दें और बीच-बीच में ढक्कन हटाकर चेक करें। जब पूरा मसाला सभी टिंडों में अच्छी तरह से मिक्स हो जाए और टिंडे पके हुए दिखें तब इसमें 1 चम्मच फेंटा हुआ दही डालें।
- जब दही इन सभी टिंडों में मिक्स हो जाए तब गैस बंद कर दें और गरमा -गरम टिंडों का स्वाद दाल -चावल या पराठों के साथ उठाएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों