गर्मियों का मौसम आते ही बाजार में बहुत सारी सब्जियां नजर आने लग जाती हैं, इनमें से एक है परवल। परवल दिखने में जितना खूबसूरत नजर आता है खाने में उससे भी कहीं ज्यादा स्वादिष्ट होता है और सेहत के लिए भी इसके कई फायदे होते हैं। परवल के प्रयोग से आप सब्जी और मिठाई दोनों ही बना सकती हैं।
यदि आप परवल का चुनाव ठीक से करती हैं, तो उन्हें पकाने में भी आसानी होती है और वह खाने में भी अच्छे लगते हैं। आमतौर पर महिलाओं को परेशानी आती है परवल को छीलने और काटने में। वैसे आप परवल को बिना छीले भी पका सकती हैं, मगर छिलका मोटा हो तो उसे छीलना ही बेहतर रहता है।
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि परवल को कैसे छीला जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: इन बैड कुकिंग हैबिट्स से आज ही कर लें किनारा
स्टेप-।
सबसे पहले तो आपको बता दें कि बाजार से पतले और सख्त परवल (भरवां परवल बनाने की रेसिपी)ही खरीद कर लाएं। इन्हें छीलने और काटने में आसानी होती है, साथ ही इनमें मोटे बीज नहीं होते हैं, इसलिए पकने के बाद यह बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं। यदि आप बाजार से मोटे, बड़े और मुलायम परवल लाती हैं, तो यह अंदर से पके हुए निकलते हैं। इन्हें काटना और छीलना तो मुश्किल होता ही है, साथ ही पकने के बाद यह स्वादिष्ट भी नहीं लगते हैं।
स्टेप-2
अब आप जो परवल खरीद कर लाई हैं, उन्हें पहले पानी से वॉश कर लें। दरअसल, परवल खूबसूरत नजर आए इसके लिए दुकानदार परवल पर नकली हरा रंग भी लगा कर रखते हैं। देसी परवल का रंग हल्का हरा होता है। जो परवल पीले होते हैं, वह अंदर से पके होते हैं और स्वाद में भी अच्छे नहीं होते हैं। परवल को धोने के बाद उसकी दोनों नोकों को थोड़ा-थोड़ा चाकू की मदद से कट कर लें।
इसे जरूर पढ़ें: मूली को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स एंड हैक्स
स्टेप-3
अब आप दो तरह से परवल के छिलके को रिमूव कर सकती हैं। पहला तरीका यह है कि आपको पिलर की सहायता लेनी चाहिए। पिलर की मदद से बहुत ही आसानी से छिलके को निकाला जा सकता है, मगर ऐसा तब करें जब छिलका मोटा हो। यदि छिलका पतला है तो उसे साधारण चाकू से खुंरचा जा सकता है। इसके लिए आपको चाकू की धार से परवल के छिलके को आहिस्ता-आहिस्ता खुरचना होगा। आपको बता दें कि यदि परवल का छिलका पतला है तो आप उसे बिना रिमूव किए भी सब्जी में डाल सकते हैं। परवल के साथ-साथ उसका छिलका भी बहुत अधिक फायदेमंद होता है।
स्टेप-4
अब आपको परवल को काटना है। यदि आप भरवां परवल बना रही हैं, तो आप बीच से चीरा लगा कर परवल में मसाल भर सकती हैं। वहीं अगर आपको परवल को छोटे टुकड़ों में कट करना है , तो आप उसके पतले और लंबे आकार के साथ-साथ गोल और चौकोर आकार में भी कट कर सकती हैं। आपको बता दें कि अगर आपको परवल आलू की सूखी सब्जी बनानी है तो आपको परवल को लंबे आकार में कट करना चाहिए। इसके साथ ही आप यदि परवल की रसेदार सब्जी बनाने जा रही हैं तो गोल या फिर चौकोर आकार में उसे कट करके सब्जी में डालें।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों