मई-जून की गर्मी तो काफी फेमस है, लेकिन इस बार मुझे तो हैरत हो रही है कि मौसम कितना सुहाना हो रखा है.. कभी बारिश, कभी ठंडी-ठंडी हवाएं उफ्फ्फ। वैसे बारिश के मौसम में गरमा-गरम पकौड़े मिल जाएं, तो बात ही क्या है। पकौड़े चाहे किसी भी चीज के क्यों न हों स्वाद से भरे हुए ही होते हैं। पर जब पकौड़े कुछ अलग तरीके से बने हों तो चाय का मजा दोगुना बढ़ जाता है।
इसलिए आज हम आपको 'रेसिपी ऑफ द डे' में गरमा-गर्म केले के पकौड़े की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसका स्वाद आपकी चाय की चुस्कियों के साथ बारिश का भरपूर मजा भी देगा। तो आइए जानते हैं घर पर परफेक्ट पकौड़े बनाने के टिप्स।
इसे ज़रूर पढ़ें- जानिए पकौड़ों को क्रिस्पी बनाए रखने के कुछ आसान ट्रिक्स
इसे ज़रूर पढ़ें- बच्चों के लिए घर पर बनाएं ये 3 तरह के टेस्टी पकौड़े
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आप इन आसान स्टेप्स से तैयार करें केले के पकौड़े।
केले को थोड़े मोटे टुकड़े में काट लें और बाउल में बेसन, मसाले डालकर मिला लें।
जब बैटर तैयार हो जाए तो कटे हुए केले के टुकड़े बेसन के मिश्रण में डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और केले के टुकड़े डालकर पका लें।
दोनों तरफ से पकने के बाद एक प्लेट में पकौड़े निकालें और गरमा-गरम चटनी के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।