जब मानसून का मौसम हो और गरमा-गरम पकौड़े खाने का मन ना करे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जब बारिश होती है तो कुछ गरमा-गरम और टेस्टी खाने का मन करता है और दिल में सबसे पहले ख्याल पकौडे़ बनाने का ही आता है। लेकिन पकौड़े खाने का टेस्ट तभी आता है, जब वह गरम हों और बेहद क्रिस्पी हो। कई बार ऐसा होता है कि आप बेहद मन से पकौड़े बनाती हैं लेकिन वह उतने क्रिस्पी नहीं होते, जितने वास्तव में होने चाहिए। ऐसे में आपको समझ नहीं आता कि वास्तव में आपसे गलती कहां से हुई। कई बार महिलाएं ऑनलाइन वीडियो देखकर भी पकौड़े बनाती हैं ताकि उसे नए तरीके से बनाने पर वह क्रिस्पी बनें। हालांकि हर बार ऐसा हो, यह जरूरी नहीं है। अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से हैं, जिनका मानसून में पकौड़े बनाने और खाने का मन तो करता है, लेकिन वास्तव में वह उतने क्रिस्पी नहीं बनते, तो आपको कुछ आसान कुकिंग हैक्स का सहारा लेना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बेहद आसानी से पकौड़ों को टेस्टी और क्रिस्पी बना सकती हैं-
मॉइश्चर फ्राइंग प्रक्रिया से पहले और बाद में उन्हें क्रिस्पी होने से रोकता है। यदि आपकी सब्जियां ठीक से सूखी नहीं हैं और उनमें अंदर मॉइश्चर होता है तो ऐसे में जब आप उन्हें बाद में तलती हैं तो तेल उन्हें पकाने के बजाय पानी को इवेपोरेट करता रहता है। यह अधिक तेल को भी सोख लेगा और इसके यह Soggy हो जाएंगे। (क्रिस्पी मूंग दाल पकोड़े) इसलिए हमेशा सब्जियों को अच्छी तरह धोने के बाद उन्हें काटें और एक बाउल में उन्हें रखकर एक-दो चुटकी नमक डालकर छोड़ दें। यह सब्जियों से नमी को बाहर निकालने में मदद करेगा। 10-15 मिनट के बाद, सब्जियों को एक साफ चीज़क्लोथ में डालें और पूरी तरह सूखने तक सारी नमी को बाहर दबाएं। अब इन्हें बैटर में कोट करें।
इसे भी पढ़ें: चाहिए रेस्त्रां जैसा PastaTaste, तो इसे बनाते हुए ना करें यह गलतियां
अपने तले हुए खाद्य पदार्थों को क्रिस्पी बनाने के लिए डबल फ्राइंग एक लोकप्रिय तकनीक है। यह फ्रिटर्स के लिए भी अद्भुत काम करता है। इसके लिए आप सबसे पहले मध्यम आंच पर इन्हें कुक करें। जब वे हल्के सुनहरे हो जाएं तो उन्हें बाहर निकाल दें। अब आंच को तेज करें और उनके गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। (Cheesy Maggie Pakoda)
पकौड़े बनाने के लिए जब आप उसका बैटर तैयार करें, तो बैटर बनाने के लिए आप बर्फ के ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। इससे आपका बैटर भी ठंडा हो जाएगा। जिससे आपके पकौड़े बहुत अधिक ऑयल नहीं सोखेंगे। जिससे वह लाइट और क्रिस्पी बने रहेंगे। इसलिए अगर आप अपने पकौड़ों को क्रिस्पी बनाना चाहती हैं तो हमेशा बर्फ के ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। (मूंगफली और पोहे वाले पकौड़े)
इसे भी पढ़ें: दाल चावल ही नहीं, इन चीजों को भी कुकर में पकाएं और खाएं स्वादिष्ट पकवान
तले हुए पकौड़ों व अन्य व्यंजनों को अक्सर रखने के लिए पेपर टॉवल या फिर बेकिंग शीट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, ताकि उसमें मौजूद अतिरिक्त ऑयल को आसानी से अब्जार्ब किया जा सके। लेकिन इस तरह पेपर पर पकौड़े रखने से वह कई बार सॉगी हो जाते हैं। (चावलों से बनने वाले पकौड़े) ऐसे में बेहतर होगा कि आप इन्हें कूलिंग रैक या फिर वायर रैक पर रखें। इससे उनके बीच में से हवा आसानी से निकलेगी और फिर उसमें भाप इकट्ठा नहीं होगी। बस उन्हें एक दूसरे से अलग रखें और मसालेदार डिप के साथ अपने क्रिस्पी पकौड़ों का आनंद लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।