क्या आपने कभी सोचा है कि जिस सहजन को आप फली के लिए जानती हैं, इसके पत्ते भी स्वादिष्ट और सेहतमंद पकौड़े बनाने के काम आ सकते हैं? सहजन के पत्ते, जिन्हें 'सुपरफूड' माना जाता है, पोषक तत्वों का खजाना होते हैं। इनमें भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। ये न सिर्फ हमारे शरीर को पोषण देते हैं, बल्कि बीमारियों से लड़ने की ताकत भी बढ़ाते हैं।
सहजन के पत्तों से बने पकौड़े न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि यह आपके बच्चों को भी बिना किसी शिकायत के पोषण देने का एक बेहतरीन तरीका है। इसलिए, आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको इस आसान और स्वादिष्ट रेसिपी के बारे में बता रहे हैं, जो आपके परिवार को जरूर पसंद आएगी।
इसे जरूर पढ़ें: पालक-अरबी नहीं, पोई के पत्ते से बनाएं क्रिस्पी और टेस्टी पकौड़े, खाने के बाद हर कोई पूछेगा रेसिपी
इसे जरूर पढ़ें: बच्चों के लिए घर पर बनाएं ये 3 तरह के टेस्टी पकौड़े
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock & Freepik
Herzindagi video
सहजन के पत्ता के पकौड़े घर पर मिनटों में बनाएं, सेहत और स्वाद पाएं
सहजन के पत्तों को डंठल समेत धो लें। पत्तों को डंठल से अलग न करें।
एक बर्तन में बेसन और चावल का आटा लें। इसमें अदरक-लहसुन-मिर्च का पेस्ट, हल्दी, लाल मिर्च, जीरा, हींग और नमक मिलाएं।
सभी सूखी चीजों को मिलाएं। धीरे-धीरे पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। ध्यान रखें कि बैटर न पतला हो और न ज्यादा गाढ़ा।
कड़ाही में तेल गरम करें। सहजन की डंठल को बैटर में डुबोएं। ध्यान रखें कि पत्तों पर बैटर की मोटी परत चढ़ जाए।
बैटर वाली डंठल को गरम तेल में डालें। एक बार में कुछ ही पकौड़े तलें। गोल्डन ब्राउन और कुरकुरा होने तक तलें।
तले हुए पकौड़ों को तेल से निकालकर टिशू पेपर पर रखें। गरमागरम चटनी के साथ परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।