Kheere ki chutney: अधिकतर घरों में खाने के साथ चटनी का होना बेहद जरूरी होता है। अन्यथा खाने का स्वाद अधूरा माना जाता है। इसके अलावा स्नैक्स भी चटनी के बिना खाने में मजा नहीं आता है। ऐसे में पकौड़े, समोसे और सैंडविच आदि के साथ चटनी जरूर रखी जाती है। मार्केट में वैसे तो कई तरह की चटनी आती हैं। जिनमें कुछ मीठी होती हैं तो कुछ तीखी होती है। ऐसे में हर कोई अपने अनुसार उनको पसंद करता है। यदि आपके घर में भी चटनी को पसंद किया जाता है और आप एक धनिया और पुदीने की चटनी खाकर बोर हो गई हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं समर स्पेशल खीरे की चटनी। शायद आपने इसका नाम पहली बार सुना होगा। लेकिन खीरे की यह चटनी खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है। गर्मियों में इसके सेवन से आपके शरीर को ठंडक का एहसास होता है। आइए फिर जान लेते हैं खीरे की चटनी को बनाने का आसान तरीका।
ये भी पढ़ें: क्या कच्चे आम की चटनी मजेदार नहीं बन पाती? इन 3 इंग्रीडिएंट्स से दें यूनिक स्वाद
ये भी पढ़ें: इस आसान तरीके से झटपट तैयार करें आम और पुदीने की चटनी, हर डिश के साथ खाने में आएगा मजा
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन टिप्स की मदद से बनाएं खीरे की चटनी
सबसे पहले खीरे को धोकर उसका जहर निकाल लें।
अब खीरे को बिना छीले छोटे-छोटे टुकड़े काटकर उसको पानी में डाल दें।
इसके बाद धनिया और पुदीना साफ करके उसको पानी से धो लें।
अब एक पैन में चने की दाल और लहसुन की कलियां भून लें।
एक मिक्सर जार लेकर उसमें खीरा, धनिया, पुदीना, हरी मिर्च, लहसुन, चने की दाल डालकर अच्छी तरह पीस लें।
इसके बाद खोलकर उसमें दही और नमक डालें और फिर चला दें।
आपकी चटनी बनकर एकदम तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।