herzindagi
How to make Kamal Kakdi sabzi

Kamal Kakdi ki Sabji: सर्दियों में बनाएं टेस्टी कमल ककड़ी की सब्जी, यहां देखें आसान रेसिपी और टिप्स

Kamal Kakdi Sabji Recipe: यदि आप भी नार्मल सब्जियां खाकर बोर हो चुकी हैं, तो आप टेस्टी कमल ककड़ी की सब्जी बनाकर एन्जॉय कर सकती हैं। आइए देखें इस सब्जी की आसान रेसिपी।
Editorial
Updated:- 2025-11-11, 15:50 IST

सर्दियों के मौसम में बाजार में तरह-तरह की सब्जियों की भरमार देखने को मिलती है। ऐसे में हर रोज एक ही तरह की सब्जियां खाकर हम बोर भी हो जाते हैं। ऐसे में कुछ नई और टेस्टी सब्जी खाने का दिल करने लगता है। ताकि मुंह का स्वाद बदले और खाने में मजा आ जाए। ऐसे में आज हम आपको सर्दियों में आने वाली कमल ककड़ी की सब्जी बनाने की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। यह सब्जी कई प्रकार के पोषक-तत्वों से भरपूर होती है। हालांकि हर कोई इस सब्जी को खाना पसंद नहीं करता है। साथ ही, इस सब्जी को बनाने का तरीका भी हर किसी को नहीं पता होता है। जिसके चलते अधिकतर लोगों को इस सब्जी का स्वाद भी पता नहीं होता है। कमल ककड़ी सर्दियों में शरीर को गर्माहट देने के साथ एनर्जी देती है। कमल ककड़ी से सब्जी के अलावा अन्य चीजें भी बनती हैं। वहीं इसकी सब्जी भी सूखी, ग्रेवी, कोफ्ता और अन्य तरीकों से बनाई जाती है। आइए फिर आज हम आपको कमल ककड़ी की ग्रेवी वाली चटपटी और जायकेदार सब्जी की रेसिपी और टिप्स शेयर करने जा रहे हैं। जिसको आप इस ठंड के सीजन में जरूर बनाकर ट्राई करें।

कमल ककड़ी सब्जी की सामग्री

  • कमल ककड़ी- 500 ग्राम
  • टमाटर - 2 बड़े (पिसे हुए)
  • लहसुन की कलियां - 5 (बारीक कटी हुई)
  • प्याज - 2 (बारीक कटे हुए)
  • हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
  • हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
  • धनिया पाउडर - 2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर- आधा चम्मच
  • देगी मिर्च - 1 चम्मच
  • अमचूर पाउडर- आधा चम्मच
  • गरम मसाला- 1 चम्मच
  • दही- 2 चम्मच
  • साबुत मसाले
  • नमक- स्वादानुसार

kamal kakdi benefits

ये भी पढ़ें: मानसून में लें कमल ककड़ी से बनीं इन टेस्टी डिशेज का मजा

कमल ककड़ी की सब्जी बनने की विधि

  • सबसे पहले आपको कमल ककड़ी का आगे पीछे का टुकड़ा काटकर धो लेना है।
  • इसके बाद कमल ककड़ी के गोल टुकड़े काट लें।
  • सभी टुकड़े कट जाने के बाद आप एक बर्तन प्रेशर कुकर में पानी गर्म होने रखना है।
  • उसमें अब थोड़ा नमक और कमल ककड़ी डालकर करीब 3-4 सीटी आने दें।
  • कमल ककड़ी उबल जाने के बाद आपको इसे स्ट्रेनर में निकाल लेना है।
  • अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे गर्म करें।
  • फिर उसमें जीरा, तेजपत्ता, दालचीनी, हींग और सौंफ डालकर तड़काएं।
  • इसमें अब आपको कटी हुई बारीक प्याज, हरी मिर्च और लहसुन डालकर भूनना है।
  • प्याज भुन जाने के बाद आपको इसमें टमाटर की प्यूरी डालनी है।
  • अब टमाटर की ग्रेवी में आपको धनिया, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर डालकर और हल्का पानी डालकर पकाएं।
  • इसके बाद आपको दही को फेंटकर इसी ग्रेवी में डालकर चलाना है।
  • अब आप इसमें कमल ककड़ी को डालकर अच्छी तरह चलाएं।

kamal kakdi sbji recipe hindi

  • और साथ ही जितनी ग्रेवी रखनी है उसके अनुसार पानी डालें।
  • ऊपर से अब आपको इसमें गर्म मसाला, नमक और अमचूर पाउडर डालकर मिक्स करना है।
  • अब सब्जी को ढककर उसमें थोड़ी देर उबाल आने दें।
  • फिर ऊपर से देगी मिर्च का तड़का लगाकर उसमें ऊपर से हरा धनिया डालकर गार्निश करें।

कमल ककड़ी की सब्जी बनाने के टिप्स

  • कमल ककड़ी को हमेशा आगे पीछे का हिस्सा काटने के बाद ही धोएं।
  • ध्यान रहें कमल ककड़ी को आपको अच्छी तरह उबालना है।
  • कमल ककड़ी की सब्जी की ग्रेवी में दही डालने से सभी मसालों का स्वाद बैलेंस हो जाता है।
  • ऊपर देगी मिर्च का तड़का लगाने से सब्जी का रंग अच्छा आ जाता है।

ये भी पढ़ें: कैसी कमल ककड़ी है सब्जी और चिप्स के लिए बेस्ट? खरीदते वक्त फॉलो करें ये टिप्स

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
कमल काकड़ी कैसे खाते हैं?
कमल ककड़ी की सब्जी बनाने के अलावा आप इसके चिप्स और कई प्रकार के स्नैक्स के रूप में भी इसे खा सकते हैं।
कमल ककड़ी सब्जी की ग्रेवी में क्या डालने से स्वाद बढ़ जाता है?
यदि आप कमल ककड़ी सब्जी की ग्रेवी में थोडा सा दही मिक्स कर देती हैं तो सभी मसालों का स्वाद बैलेंस होकर सब्जी का स्वाद दोगुना बढ़ जाता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।