गर्मियों की शुरुआत होते ही बाजार में आमों की बहार आ जाती है। पके हुए आम के मीठे स्वाद से पेट तो भर जाता है, लेकिन मन नहीं भरता। इसलिए कई लोग कच्चे आम का भी इस्तेमाल करते हैं, जिनका खट्टापन भी अलग ही मजा देता है। खासकर जब बात कच्चे आम की चटनी की हो, वो भी ऐसी चटनी जो झटपट बन जाए और ज़ुबान पर चटपटा स्वाद छोड़ जाए।
साथ ही, कच्चे आम की चटनी में स्पेशल बनाने के लिए हम ढेर सारे मसाले डालते हैं। लेकिन कभी-कभी कच्चे आम की चटनी मजेदार नहीं बनती है या इसका स्वाद उतना अच्छा नहीं होता है जितना हम चाहते हैं। अगर आपके चाहते हैं कच्चे आम की चटनी को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है।
इसके अलावा, अगर आप स्वाद बढ़ाना चाहते हैं, तो 3 इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करके कच्चे आम की चटनी में यूनिक स्वाद ला सकते हैं। तो आइए इस लेख में इन सीक्रेट इंग्रीडिएंट्स के बारे में, जो कच्चे आम की सादगी में भी कमाल का स्वाद भर देता है।
कच्चा आम गर्मियों में मिलने वाला एक खट्टा-मीठा फल है, जो न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होता है बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। वैसे तो आप इससे कैंडी, पना, चटनी, अचार या मुरब्बा आदि जैसे कई पारंपरिक व्यंजनों में इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप चटनी बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, तो नीचे बताए गए टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- चटनी हो जाती है जल्दी खराब तो यह टिप्स आएंगे बहुत काम
गुड़ न सिर्फ चटनी में मिठास लाने का काम करता है, बल्कि आम के खट्टेपन को भी बैलेंस करता है। हालांकि, आपको इसका इस्तेमाल ज्यादा नहीं करना है। मगर आप इसका इस्तेमाल करेंगे, तो आपकी चटनी का स्वाद खराब हो सकता है। बता दें गुड़ आयरन का अच्छा स्रोत है और पाचन में मदद करता है।
सरसों का तेल सिर्फ खाना पकाने के लिए नहीं, बल्कि चटनी को देसी टच देने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। जब इसे चटनी या अचार में डाला जाता है, तो ये जायके में एक खास तीखापन और गहराई ले आता है, जो रिफाइंड तेलों में कभी नहीं मिलता।
इसे जरूर पढ़ें- चटनी के रंग और स्वाद को मजेदार बनाती हैं ये चीजें, ये हैक्स आएंगे काम
इस तरह आप आम की चटनी तैयार कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।