गर्मियों का मौसम आते ही बाजार में कच्चे आम और हरा-हरा पुदीना ठेल पर खूब देखने को मिल जाएगा। इन दोनों से कई प्रकार की डिशेज का स्वाद बढ़ाया जाता है। साथ ही इन दोनों के मिश्रण से कई प्रकार की ड्रिंक्स भी तैयार की जाती हैं। जिसके सेवन से गर्मियों के मौसम में काफी पेट को काफी फायदा मिलता है। ऐसे में गर्मी में पुदीने का सेवन रामबाण बताया गया है। वहीं कच्चे आम को भी कई तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। खट्टे-खट्टे आम को कुछ लोग नमक के साथ भी खूब स्वाद लेकर खाते हैं।
वहीं इन कच्चे आम और पुदीने से गर्मियों के मौसम में चटनी भी काफी घरों में बनाई जाती है। गर्मी में बनने वाली इस चटनी का बेहतरीन स्वाद और खुशबू हर किसी के मन को भा जाता है। इस चटनी के रोजाना सेवन से आपको पेट संबंधी दिक्कत और लू, गर्मी आदि लगने की भी संभावना कम हो जाती है। ऐसे में अधिकतर घरों में इसे गर्मियों के मौसम में बनाकर कई दिनों के लिए स्टोर करके रोजाना सेवन किया जाता है। आप इस तीखी और खट्टी अमिया, पुदीने की चटनी को खाने से लेकर किसी भी स्नैक्स के साथ सर्व कर सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में इसे बनाने की आसान सी रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसको आपने यदि अबतक नहीं खाया है तो आप इस गर्मी इसको जरूर ट्राई करके देखें।
ये भी पढ़ें: इन 3 तरीकों से बनाएं हरे धनिए की चटनी, हर कोई चटकारे लेकर खाता रह जाएगा
ये भी पढ़ें: Kairi Chutney Recipe: कैरी और टमाटर से बनाएं खट्टी-मीठी चटनी, रोटी से लेकर चावल के साथ भी ले सकेंगे मजा
इस चटनी का सेवन आप पूरी गर्मी कर सकती हैं। आप इसको स्नैक्स और खाने के साथ सेवन करने के साथ इससे गोलगप्पे का पानी और ड्रिंक भी बना सकती हैं। आप चाहे तो लहसुन स्किप भी कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।