herzindagi
different raw mango recipes

कच्चे आम से घर पर ये 3 शानदार रेसिपीज आप भी तैयार करें

Raw Mango Recipes: अगर आप भी पके आम की तरह कच्चे से कुछ शानदार और लजीज रेसिपी बनाना चाहते हैं, तो घर इन 3 डिश को बनाकर ट्राई कर सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-07-31, 13:29 IST

Best Raw Mango Recipes: गर्मी के मौसम में हर तरफ आम ही आम दिखाई देता है। मार्केट से लेकर घर तक आम ही आम की सुगंध आती आती है। पके हुए आम को सिंपल खाने के साथ-साथ कई लोग आम से लजीज रेसिपीज बनाकर भी ट्राई करते हैं।

लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि अचार के अलावा कच्चे आम से तैयार किसी डिश को ट्राई किया है तो फिर आपका जवाब क्या होगा? इस आर्टिकल में हम आपको कच्चे आम से तैयार 3 ऐसी रेसिपीज बताने जा रहे हैं, जिनका स्वाद चखने के बाद घर का घर सदस्य खुश हो उठेगा। आइए जानते हैं।

कच्चे आम की आइसक्रीम 

different raw mango icecream recipes

सामग्री 

कच्चे आम का गूदा- 2 कप (200 ग्राम), ड्राई फ्रूट्स-2 चम्मच, दूध- 1/2 लीटर, चीनी-1/2 कप, क्रीम-1/2 कप, बादाम का पाउडर-1 चम्मच, ग्रीन कलर-1 चुटकी (ऑप्शनल)

बनाने का तरीका 

  • कच्चे आम की आइसक्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आम को छीलकर गूदा को अलग कर लीजिए।
  • अब आम का गूदा और चीनी को मिक्सर में डालकर पेस्ट की तरह तैयार कर लें।
  • इधर एक कढ़ाही में दूध को डालकर उबलने के लिए छोड़ दीजिए। जब दूध उबलने लगे तो पेस्ट को डालकर कुछ मिनट पका लें।
  • लगभग 5 मिनट पकने के बाद क्रीम, बादाम, कलर और ड्राई फ्रूट्स को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और गैस को बंद कर लें।
  • जब मिश्रण हल्का ठंडा हो जाए तो मिश्रण को आइसक्रीम सांचे में डालकर फ्रिज में 2 घंटे के लिए रख दें।

इसे भी पढ़ें: प्याज की नहीं भारतीय राज्यों में लोकप्रिय हैं ये अलग तरह की कचौड़ियां

आम की लौंजी

different raw mango launji recipes

सामग्री 

कच्चे आम-2, चीनी-3 चम्मच, हल्दी पाउडर-1/2 चम्मच, तेल-2 चम्मच, सौंफ-1/3 चम्मच, जीरा-1/3 चम्मच, हींग-1/3 चम्मच, नमक-स्वादानुसार, गरम मसाला-1/3 चम्मच, मिर्च पाउडर-1/4 चम्मच, मेथी-1/4 चम्मच  

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आम सभी को छीलकर दो हिस्सों में काट लीजिए और गुठली निकाल लीजिए।
  • अब सभी आम को छोटे-छोटे या चौड़े पीस में काल लीजिए। (दुर्लभ होते जा रहे हैं ये आम)
  • अब एक कढ़ाही में तेल डालकर गर्म करें। तेल गर्म होने के बाद जीरा, मेथी, सौंफ और हींग को डालकर कुछ देर भून लें।
  • इसके बाद इसमें आम का पीस, हल्दी, नमक, मिर्च पाउडर और गरम मसाला को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इसमें 1/2 कप कपनी और चीनी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और कुछ समय के लिए ढक दें।
  • लगभग 5 मिनट पकने के बाद गैस को बंद कर दें।

इसे भी पढ़ें: बीज नहीं होते हैं जल्दी अंकुरित, तो इन टिप्स को अपनाएं

 

कच्चे आम का मुरब्बा

different raw mango morabba recipes

सामग्री 

कच्चे आम-2 पीस, चीनी-1/2 कप, इलायची पाउडर-1/2 चम्मच, दालचीनी पाउडर- 1 चुटकी

बनाने का तरीका 

  • सबसे पहले आम सभी को छीलकर दो हिस्सों में काट लीजिए और गुठली निकाल लीजिए। 
  • अब सभी आम को छोटे-छोटे पीस में काट लीजिए।
  • इसके बाद एक कढ़ाही को गर्म करें। (शाही टुकड़ा बनाने के टिप्स)
  • जब कढ़ाही गर्म हो जाए तो उसमें आम का पीस और चीनी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद कढ़ाही में इलायची-दालचीनी पाउडर और 1 कप पानी को डालकर अच्छे मिक्स कर लें।
  • लगभग 10 मिनट ढककर पकने दें। जब आम हल्का पक जाए और चाश्नी तैयार हो जाए तो गैस को बंद कर दें।     

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।