herzindagi
shardiya navratri prashad

अष्टमी- नवमी पर मां दुर्गा को लगाएं इन चीजों का भोग

नवरात्रि के दौरान अष्टमी और नवमी का उद्यापन करने के लिए माता के भक्त उन्हें काले चने हलवे और पूरी का भोग लगाते हैं। चलिए जानतें हैं कैस बनाएं।
Editorial
Updated:- 2022-09-27, 13:45 IST

नवरात्रि के दौरान माता के भक्त उन्हें काले चने हलवे और पूरी का भोग लगाते हैं। माना जाता है कि यह भोग मां दुर्गा को बेहद पसंद हैं। चलिए जानें कैसे आसान तरीके से आप काले चने हलवे और पूरी का भोग आसानी से बना सकते हैं।बेहद आसान है रेसिपी।

navratri bhog idea

काले चने बनाने के लिए सामग्री

  • भीगा हुआ काला चना
  • महीन कटी अदरक
  • हरी मिर्च
  • धनिया की पत्ती
  • आमचूर पाउडर
  • चना मसाला
  • पिसी लाल मिर्च
  • हल्दी
  • नमक
  • रिफाइंड
  • जीरा

इसें भी पढ़ें:नवरात्रि पर घर पर बनाएं कुट्टू और आलू के ये स्नैक्स, सबको आएंगे पसंद

बनाने का तरीका

  • काले चने लें और उन्हें 8 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।
  • पानी से निकाल कर उसे प्रेशर कुकर में डालें, फिर 2 गिलास पानी और हल्का सा नमक मिला लें।
  • चने को उबालने के लिए उनमें 5-6 सीटी लगाएं।
  • सीटी निकल जाएं तो एक बड़े बर्तन में चने को निकालें जिससे चना ठंडा हो सके।
  • अब कुकर में तेल डालें और उसमें तेल डालें।
  • तेल हल्का गर्म होने के बाद उनमें एक चम्मच जीरा, आधा चम्मच हींग, डेढ़ चम्मच चना मसाला, आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच कम पिसी लाल मिर्च, एक चम्मच आमचूर पाउडर, हरी कटी मिर्च और कटी हुई अदरक डाल लें।
  • सभी मसालों को अच्छे से मिलाएं और उसमे चना डाल दें।
  • 4 सीटी देने के बाद गैस बंद कर लें।
  • आपको चना बनकर तैयार हो जाएंगा।

इसें भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2022: बिना नमक के बनाएं नवरात्रि के लिए स्वादिष्ट व्रत पकवान



View this post on Instagram

A post shared by Recipes @ Archana's Kitchen (@archanaskitchen)

हलवा बनाने की सामग्री

  • 1 कप सूजी
  • 1 टीस्पून इलायची पाउडर
  • 2 टेबलस्पून चीनी
  • 1 टीस्पून काजू पाउडर
  • 1 टेबलस्पून मिक्स ड्राई फ्रूट्स
  • देसी घी जरूरत के अनुसार
  • पानी जरूरत के अनुसार

हलवा बनाने की तरीका

  • कम आंच पर पैन में घी गर्म करने के लिए रखें।
  • सूजी को हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
  • मिश्रण का रंग हल्का ब्राउन होने पर उसमें पानी डाल दें।
  • इलायची पाउडर डालकर इसे अच्छे से मिलाएं।
  • ड्राई फूड डाल दें।
  • आपका हलवा बनकर तैयार हो जाएंगा।


View this post on Instagram

A post shared by CookwithParul (@cookwithparul)

पूरी बनाने की सामग्री

  • आटा
  • पानी
  • तेल

पूरी बनाने का तरीका

  • आपको आटा एक बड़े बर्तन में लेना है।
  • इसके बाद अच्छ से आटा को गूंथ लें।
  • गूंथा हुआ आटा का लोई बना लें।
  • अब लोई को गोल- गोल बेलकर पूरी तैयार कर लें।
  • इसे गर्म तेल में तले।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।