अगर आपका नाश्ते में कुछ कुरकुरा खाने का मन हैं तो इस बार अपने और परिवार के लिए चने की दाल की पूरियां बनाएं। चने की दाल से बनी पूरियां इतनी टेस्टी होती हैं कि बड़ों से लेकर बच्चे तक इसे बहुत चाव से खाएंगे। जी हां यह खाने में बहुत ही क्रिस्पी और टेस्टी लगने के साथ ही इसे बनाना बहुत ही आसान होता है और चाय के साथ नाश्ते का यह बेस्ट ऑप्शन है। वैसे तो ये पूरियां बिना किसी सब्जी के भी अच्छी लगती है, लेकिन आप चाहे तो इसे किसी सब्जी या चटनी के साथ भी खा सकती हैं।
साथ ही अगर आपके मन में रोजाना सुबह यह सवाल आता है कि बच्चे के नाश्ते के लिए क्या बनाया जाए, जिसे वह चाव से खाएं और उसे जरूरी पोषक तत्व भी मिलें। तो आप चने के दाल की पूरी बना सकती हैं क्योंकि यह क्रिस्पी और मसालेदार पूरी उसे बहुत पसंद आएगी। आज हम आपको चने दाल से बनने वाली पूरी की रेसिपी बताने वाले हैं। तो आइए इसे बनाने का आसान तरीका जानें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों