फ्रूट कस्टर्ड घर में सभी को पसंद होता है ये ऐसी sweet dish है जो tasty भी है और healthy भी है। इसे आप आसानी से अपने घर पर कभी भी बना सकती हैं। आपने अकसर बाहर महंगे रेस्टोरेंट में फ्रू़ट कस्टर्ड खाया होगा लेकिन बाहर जाकर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप आसानी से अपने घर पर इसे खुद ही बना सकती हैं।
अगर आपके बच्चे खाना नहीं खाते या जूस नही पीते या दूध पीना पसंद नहीं है तो आप उनके लिए ये हेल्दी fruit custard अपने घर पर बना सकती हैं। इसे बनाने में ना तो ज्यादा सामान की जरूरत है और ना ही ज्यादा समय लगता है। आप fruit custard बनाकर अपने फ्रिज में भी रख सकती हैं और फिर जब आप चाहें उसे खाएं और सबको खिलाएं।
एक बात जो आपको ध्यान रखनी है वो ये है कि फ्रूट कस्टर्ड बनाते समय आप सिर्फ मौसम में मिलने वाले फलों का ही इस्तेमाल करें। Seasonal fruits से बने कस्टर्ड का स्वाद ज्यादा अच्छा होता है। घर पर कस्टर्ड बनाते समय आप इसमें मीठा अपने स्वाद के हिसाब से ज्यादा या कम भी कर सकती हैं।
Image Courtesy: Pxhere.com
नोट: आप चाहें तो Fruit Custard में सूखे मेवे भी डाल सकती हैं ये आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आप कौन से फल कस्टर्ड बनाने में इस्तेमाल कर रही हैं और आप इसमें ड्राईफ्रूट डालना चाहती हैं या नहीं।
Read more: शेफ छवि से घर पर chocolate cocoa truffles बनाना सीखें
Read more: केसर इलायची से बने श्रीखंड की गुजराती रेसिपी जानिए
Tips: Fruit कस्टर्ड में ऐसा कोई भी फ्रूट ना डालें जिसमें ज्यादा रस हो जैसे तरबूज इस तरह के फल से कस्टर्ड का स्वाद खराब हो जाता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।