ऐसा कई बार होता है जब मीठा करने का मन होता है मगर घर में मीठा नहीं होता है। ऐसे वक्त में घर में ही अगर कोई स्वीट डिश झटपट तैयार हो जाए तो मीठा खाने की क्रेविंग को दूर किया जा सकता है। वैसे तो ऐसी बहुत सारी स्वीट डिश हैं जिन्हें आप घर पर ही बना सकती हैं। मगर, स्वादिष्ट और सेहतमंद स्वीट डिश खाना चाहती हैं तो हम आपको आज एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसमें सारी पौष्टिक चीजें ही पड़ती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि इसमें पड़ने वाली सारी सामग्री आपको अपनी ही रसोई में आसानी से मिल जाएंगी। हम बात कर रहे हैं 'गुड़ के चावल' की। इस रेसिपी को पकाना बहुत ज्यादा आसान है।
अगर आपके घर पर कोई मेहमान आया है तब भी आप यह स्वीट डिश उसे भोजन के साथ परोस सकती हैं। आपके बच्चे भी इस स्वीट डिश को खूब शौक से खाएंगे। साथ ही आप इस खीर को उन लोगों को भी परोस सकते हैं जो चीनी से परहेज करते हैं क्योंकि इसमें चीनी नहीं डाली जाती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों