अगर आप घर पर बने छोले के उसी स्वाद से बोर हो गई हैं तो आपको मसाले में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है। ज्यादा मेहनत नहीं करनी है। आपको मसालों को केवल घर पर बनाने की जरूरत है। दरअसल घर पर बने मसाले फ्रेश होते हैं और उनमें मसालों का अपना स्वाद होता है। वैसे भी मसाले जितने फ्रेश रहेंगे उनकी खुशबू उतनी ही अधिक आएगी और चाहे छोले हों या मटर, हर किसी का स्वाद बढ़ जाएगा।
घर पर बने मसाले
छोलों का जिक्र आते ही मुंह में एक चटपटा स्वाद आ जाता है। यह चटपटा स्वाद और भी लाजवाब तब हो जाता है जब इसे बनाने में घर के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही घर पर बने मसाले हेल्दी भी होते हैं। इसलिए अगर आप हर सप्ताह घर पर छोले बनाती हैं तो घर पर ही बने मसालों का इस्तेमाल करें।
चिंता ना करें, इसे बनाना बहुत ही आसान है और आज इस आर्टिकल में हम इसे बनाने का तरीका ही जानेंगे। Read More:घर पर बना एक चुटकी चाट मसाला आपके फीके खाने को भी बना देगा जायकेदार)
Recommended Video
जरूरी चीजें
- 2 बड़े चम्मच जीरा
- 1 बड़ा चम्मट शाह जीरा
- 5 साबुत सूखी लाल मिर्च
- 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 चम्मच साबुत धनिया
- 1/2 चम्मच काली मिर्च
- 10 लौंग
- 1 बड़ा चम्मच सफेद तिल
- 10 हरी इलायची
- 4 बड़ी इलायची
- 1/2 चम्मच सौंठ पाउडर
- 1 चम्मच अमचूर पाउडर
- 5 डंडी दालचीनी
- 2 तेजपत्ते
- 1 जावित्री
- 1/2 चम्मच जायफल पाउडर
- 1/2 चम्मच काला नमक
इस तरह बनायें
- सभी साबुत मसालों को एक-एक करके अलग-अलग सूखा भूनें। फिर इन्हें ठंडा होने दें।
- अब इन सारी चीजों को पीस लें।
- आपका छोले मसाला तैयार है। अब इसे एक एयर टाइट जार में बंद कर लें और जब भी छोले बनायें तो इन्हें इस्तेमाल करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों