herzindagi
guava recipes at home

अमरूद से बनाएं ये 3 लजीज रेसिपीज, सभी करेंगे पसंद

अमरूद से तैयार इन रेसिपीज का स्वाद चखने के बाद आप भी बार-बार बनाना चाहेंगे।
Editorial
Updated:- 2022-08-09, 11:43 IST

अमरूद एक ऐसा फल जिसे लगभग हर कोई खाना पसंद करता है। यह न केवल स्वाद में अच्छा लगता है बल्कि सेहत के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि क्या आपने अमरूद से कई टेस्टी रेसिपी बनाकर स्वाद चखा है? शायद बहुत कम लोग ही अमरूद से कुछ टेस्टी रेसिपी बनाने के बारे में जानते हैं।

इस लेख में हम आपको अमरूद से तैयार होने वाली कुछ लजीज रेसिपीज के बारे में बताने जा रहे हैं। इन रेसिपीज को एक ट्राई करने के बाद आप बार-बार बनाना पसंद कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

अमरूद की चटनी

guava ki chatani

सामग्री

अमरूद-2, हरी मिर्च-2 कटी हुई, मूंगफली-1 चम्मच, नमक-स्वादानुसार, लहसुन कली-2, नींबू का रस-1/3 चम्मच, करी पत्ता-1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले अमरूद को साफ करके तीन से चार हिस्से में काट लीजिए।
  • इधर एक बर्तन में 2 कप पानी में अमरूद को डालकर कुछ देर तक उबाल लें।
  • ठंडा होने के बाद अच्छे से मैश कर लें।(नारियल की चटनी)
  • अब मैश किए अमरूद और अन्य सामग्री को मिक्सर में डालकर महीन पीस लीजिए।
  • अब चटनी को किसी बर्तन में निकालकर नमक और नींबू के रस को डालकर मिक्स कर दें।
  • इसके बाद करी पत्ता को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

इसे भी पढ़ें:10 मिनट में तैयार करें बेक्ड मसाला काजू, नोट करें रेसिपी

अमरूद की स्मूदी

guava smoothie

सामग्री

अमरूद का गूदा-1 कप, दूध- 1 गिलास, चीनी-1 चम्मच, शहद-1/2 चम्मच, ड्राई फ्रूट्स-1 चम्मच, स्ट्रॉबेरी-2 (ऑप्शनल), बर्फ-1 टुकड़ा (ऑप्शनल)

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले स्ट्रॉबेरी को अच्छे से छील लें।
  • इसके बाद मिक्सर में अमरुद का गूदा, शहद, दूध स्ट्रॉबेरी और चीनी को दलकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • सामग्री को अच्छे से मिक्स करने के बाद गिलास में निकाल लीजिए।(चॉकलेट स्मूथी)
  • गिलास में निकालने के बाद बर्फ का टुकड़ा और ड्राई फ्रूट्स को डालकर सर्व करें।

इसे भी पढ़ें:कटहल से बनाएं ये 3 लजीज रेसिपीज और मानसून का लुत्फ उठाएं

अमरूद का हलवा

guava ka halwa

सामग्री

अमरूद-3, चीनी-2 कप, इलायची पाउडर-1/2 चम्मच, घी-2 चम्मच, ड्राई फ्रूट्स-1 चम्मच, दूध-1 लीटर

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले दूध को बर्तन में डालकर गाढ़ा होने तक अच्छे से उबाल लें।
  • इधर एक अन्य बर्तन में पानी में अमरूद को डालकर अच्छे से उबाल लें।
  • इसके बाद उबले अमरूद को मिक्सर में डालकर पेस्ट बना लें।(बची हुई रोटी से बनाएं हलवा)
  • अब एक पैन में घी को डालकर गर्म करें और गर्म होने के बाद अमरूद का पेस्ट और दूध के पेस्ट को डालकर अच्छे से चलाते रहे।
  • 5 मिनट लगातार चलाने के बाद चीनी और इलायची पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और गैस को बंद कर लें।
  • इसके बाद ऊपर से ड्राई फ्रूट्स को डालकर सर्व करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks,i.ytimg)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।