हमारे आसपास में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे गोभी के पराठे पसंद नहीं हो। मुश्किल से 30-40 रुपये किलो गोभी बाज़ार से खरीदकर घर पर लाते हैं और आसानी से हर कोई पराठे बनाकर सुबह नाश्ते में शामिल करते हैं। मगर हर रोज एक ही तरह के पराठे खाने से मन ऊब भी जाता है।
इसलिए हम आपके लिए कुछ अलग और मसालेदार लेकर आए हैं। रात को डिनर में गोभी और मटर की सब्जी बनाई जा सकती है। बस आपके हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
बनाने का तरीका
- मटर गोभी बनाने के लिए सबसे सभी सामग्रियों को तैयार करके रख लें। फिर सभी सब्जियों को काट लें जैसे प्याज, टमाटर और गोभी। (हरी मिर्च की बजाय इन चीजों का करें इस्तेमाल)
- अब पतीले में तेल गर्म करें। फिर इसमें प्याज, जीरा, हरी मिर्च और अदरक डालें और हल्का ब्राउन होने तक पकाएं। इस दौरान लगातार चलाते रहें।
- फिर गोभी मटर और सारे सूखे मसाले डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। धीमी आंच पर ढक्कर 10 मिनट तक पका लें।
- अगर जरूरत हो तो थोड़ा पानी भी डाल दें, ताकि मटर अच्छी तरह से पक जाए। अब ऊपर से हरा धनिया डालें अच्छी तरह से मिलाएं।
- बस गरमा गरम गोभी मटर की सब्जी को पुलाव या रोटी के साथ सर्व करें। ऊपर से मैगी मसाला डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों