दिन भर शरीर में एनर्जी बनाये रखने के लिए अच्छे खानपान की बहुत जरूरत होती है। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने दिन की शुरुआत अच्छे और हेल्दी तरीके से करें। हेल्दी शुरुआत के लिए फ्रूट चाट बेस्ट ऑप्शन है। ये रही फ्रूट चाट की रेसिपी...
ऑब्जेक्टिव्स
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन, स्टार्टर्स
- कितने लोगों के लिए : 2 - 4
- समय : 5 से 15 मिनट
- मील टाइप : वेज
फ्रूट चाट बनाने के लिए जरूरी चीजें
- 1 कप सेब, छोटे-छोटे टुकड़ों में कटे हुए
- 1 कप केले, छोटे-छोटे टुकड़ों में कटे हुए
- 1/2 कप अनार के दाने
- 1 कप पपीता छिला और टुकड़ों में कटा हुआ
- 3 कप पाइनएप्पल के टुकड़े
- 1/2 कप काले अंगूर
- 1/2 कप खीरा कटा हुआ
- 1 बड़ी चम्मच खजूर-इमली की चटनी
- 1 बड़ी चम्मच हरी चटनी
- 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1/2 छोटा चम्मच काला नमक
- 1 छोटा चम्मच चाट मसाला
- 1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
- स्वादानुसार नमक
- सजावट के लिए
- हरा धनिया
फ्रूट चाट बनाने की विधि
- एक बड़े बाउल में सेब, काले अंगूर, केले, पाइनएप्पल, पपीता, अनार दाने और खीरा डालकर मिलाएं।
- फिर इन्हें अच्छी तरह से मिलाकर इसमें लाल मिर्च, काला नमक, चाट मसाला, जीरा पाउडर, खजूर-इमली की चटनी, हरी चटनी और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
फ्रूट चाट तैयार है। ऊपर से हरे धनिया पत्तों को टुकडों में काट कर गार्निश करें और फिर सर्व करें। यह स्वादिष्ट भी होता है और हेल्दी भी रहता है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों