वो मिठाइयां जो हैं राजस्थान की शान, स्वाद ऐसा बना देंगी दीवाना

गुलाब जामुन, रसमलाई, रसगुल्ला के अलावा कुछ ऐसी कई मिठाइयां भी हैं, जो राजस्थान में काफी फेमस हैं। अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं, तो यकीनन आपको भी जरूर ट्राई करनी चाहिए। 

 
famous rajasthani sweets

राजस्थानी व्यंजन.....नाम सुनते ही मुंह में पानी आ गया ना.... क्योंकि यहां के पकवानों का स्वाद ही कुछ ऐसा होता है, जिसे बार-बार खाने की चाहत होती है। वैसे भी हम भारतीय होते ही चटोरे हैं और जब बात राजस्थानी मिठाई की आती है, तो हमारी दीवानगी और ज्यादा बढ़ जाती है। यह तो हम सभी को मालूम है ही कि राजस्थान एक जीवंत शहर है, जहां पर देखने व करने के लिए काफी कुछ है।

यह एक ऐसा शहर है, जहां पर आपको आधुनिक व प्राचीन संस्कृति का एक बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। इसलिए यह बॉलीवुड सेलेब्स का फेवरेट डेस्टिनेशन भी बना हुआ है जैसे- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादी में राजस्थान के कई व्यंजन भी शामिल किए जाएंगे। वैसे तो यहां की फेमस लाखों डिशेज हैं, जिनमें से कुछ का लुत्फ हम दिल्ली में भी उठा सकते हैं जैसे- दाल बाटी चूरमा आदि।

मगर कुछ राजस्थानी मिठाइयां ऐसी हैं, जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम है। इसलिए आज हम राजस्थानी स्वीट्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप भी अपनी खुशियों का हिस्सा बना सकती हैं।

राजस्थानी घेवर

Rajasthani Ghewar

यह तो हम सभी को पता है भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है। यहां पर सिर्फ त्योहार ही नहीं बल्कि किसी भी खास अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए सबसे पहले मुंह मीठा किया जाता है। यूं तो आप कई तरह की मिठाई बना सकती हैं, लेकिन घेवर की बात ही अलग है और अगर बात राजस्थानी घेवर की हो....तो मजा ही आ जाता है।

बता दें कि राजस्थानी घेवर बहुत अलग तरह से तैयार किया जाता है। इसे खोया, मैदा, घी, पानी से तैयार किया जाता है। अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं, तो एक बार घेवर को जरूर ट्राई करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-Sid-Kiara Wedding: राजस्थानी स्नैक्स जो आपको जरूर ट्राई करने चाहिए

कलाकंद

Kalakand recipe

राजस्थान के सबसे ज्यादा फेमस में से एक कलाकंद है, जिसे मीठे दूध और पनीर के एक समृद्ध मिश्रण से तैयार किया जाता है। साथ ही, केसर और नट्स का फ्लेवर दिया जाता है। हालांकि, कलाकंद हर जगह का फेमस होता है, लेकिन राजस्थान का कलाकंद की बात ही अलग है।

राजस्थानी मार्केट में आपको मिठाई की कई वैरायटी मिल जाएंगे, मगर वहां से मिठाई खरीद कर लाना काफी मुश्किल है। ऐसे में आप घर पर भी कलाकंद बनाकर ट्राई कर सकती हैं।

बेसन की चिक्की

Besan chikki

इस राजस्थानी मिठाई को 'मोहनथाल' नाम से भी जाना जाता है। इस मिठाई को बेसन और मावा और घी में भूनकर बनाया जाता है। चाशनी को बेसन के मिश्रण के ऊपर डाला जाता है और जमने के लिए रख दिया जाता है। एक बार जब यह सेट हो जाए, तो इलायची और कटे हुए सूखे मेवा छिड़का जाता है।

इस मिठाई को टुकड़ो में काटा जाता है। आप भी इस मिठाई को जरूर ट्राई करें और घर पर ही राजस्थानी मिठाई का आनंद लें।

चूरमा लड्डू

Churma laddu recipe

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली राजस्थानी मिठाइयों में चूरमा लड्डू भी शामिल है। इसे गेहूं के आटे, दूध, गुड़, सूजी, इलायची पाउडर और खसखस से तैयार किया जाता है। कई लोग इसे नारियल और तिल भी डालते हैं, जिससे स्वाद काफी बढ़ जाता है। (पार्लेजी लड्डू की रेसिपी)

इसे ज़रूर पढ़ें-भारत के इन राज्यों की मिठाइयां हैं लाजवाब, एक बार ज़रूर ट्राई करें

आपने यकीनन बेसन के लड्डू ट्राई किए होंगे, लेकिन इस बार चूरमा लड्डू घर पर बनाएं और सर्व करें। इसके लिए बस आपको भुना हुआ गेहूं का आटा इस्तेमाल करना होगा।

त्यौहार तो एक बहाना है, इन मिठाइयों को आप वैसे भी घर पर तैयार करके इनका मजा उठा सकती हैं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP