ईद के मौके पर तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। इस दिन वेजिटेरियन डिशेज के साथ तमाम नॉन-वेजिटेरियन डिशेज का दस्तरख्वान सजता है। हो सकता है कि आपने ईद की तैयारियां अभी से कर ली होगी। किस तरह के व्यंजनों को पेश किया जाएगा, लोग 2-3 दिन पहले ही तय कर लेते हैं। अगर अभी भी आपकी लिस्ट में थोड़ी जगह बची है, तो इस बार रेस्तरां वाला अवधी मुर्ग मुसल्लम बनाएं।
मुर्ग मुसल्लम एक मुगलई डिश है, जिसे बहुत ही धैर्य से बनाया जाता है। इसमें पूरा चिकन का उपयोग होता है और उसे अदरक-लहसुन के पेस्ट में मैरीनेट किया जाता है। कई सारे गरम मसालों के साथ, उबले हुए अंडे भी मुख्य सामग्री का हिस्सा होते हैं।
आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपके लिए मुर्ग मुसल्लम की रेसिपी लेकर आए हैं। इसे नोट कर लें और ईद के दिन जरूर बनाएं। हमें यकीन है इसे खाकर आपके मेहमान भी जरूर खुश होंगे।
इसे भी पढ़ें: रेस्टोरेंट स्टाइल ब्लैक पेपर चिकन फ्राई के साथ डिनर को बनाएं खास
इसे भी पढ़ें: चिकन के 10 लाजवाब व्यंजनों में से आप किसे ट्राई करना चाहेंगे?
Image Credit: Wikipedia and Cookwithluba
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
ईद पर कुछ नया और लजीज बनाना है, तो जान लें मुर्ग मुसल्लम की फ्लेवरफुल रेसिपी के बारे में।
चिकन को धोकर और उसकी टांगों को धागे से बांधकर एक तरफ रख लें।
अब 1 कटोरे में दही, अदरक-लहसुन, हरी मिर्च का पेस्ट, नमक, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें और फिर इसे अलग रखें।
एक दूसरे कटोरे में चिकन डालें और उसमें नींबू का रस, हल्दी, अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर मैरीनेट करके 10 मिनट के लिए रख दें।
10 मिनट बाद इसे दही वाले मैरिनेशन से मैरिनेट करके अलग रख लें।
अब एक कढ़ाही को गर्म करें और उसमें मसाले वाली सामग्री डालकर पकाएं। इसमें चिकन डालकर उसे दोनों तरफ से पका लें।
चिकन पक जाए तो उसे आराम से निकालकर एक प्लेट में निकाल लें। अब ग्रेवी वाली सामग्री उसी में डालकर ग्रेवी भी बना लें।
जरूरत के मुताबिक पानी डालकर इसे 2-3 मिनट पकाएं। अब इसमें पका हुआ चिकन डालें 10 मिनट पकाएं।
आपका मुर्ग मुसल्लम तैयार है। ऊपर से धनिया की पत्ती से सजाएं और पराठे या चावल के साथ इसका मजा लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।