herzindagi
easy  cooking  hacks  dahi  bada  recipe

kitchen Hacks: दही बड़े, कोफ्ते और पकोड़ियों को स्‍पंजी बनाने के आसान टिप्‍स

इन आसान कुकिंग टिप्‍स को आजमाएं और दही बड़े, कोफ्ते और पकोड़ियों को सॉफ्ट बनाएं। 
Editorial
Updated:- 2020-09-09, 15:25 IST

खाना बनाते वक्‍त महिलाओं को कई बातों का ध्‍यान रखना पड़ता है। खासतौर पर वे जो व्‍यंजन बना रही हैं, उसकी सही विधि पता होना बहुत जरूरी होता है। कई बार सही विधि पता होने के बावजूद व्‍यंजन सही तरह से तैयार नहीं हो पता है। खासकर कई महिलाओं की शिकायत होती है कि वह जब कढ़ी, कोफ्ते या फिर दही बड़े बनाती हैं तो उनके बड़े और पकोड़े सॉफ्ट नहीं बनते और इन्‍हें खाते वक्‍त कड़ापन महसूस होता है।

आपको बता दें कि बड़े और पकोड़ों को बनाने की एक तकनीक होती है। यदि आप उस तकनीक को समझ जाती हैं तो अगली बार आपसे भी कढ़ी, कोफ्ते या फिर दही बड़े परफेक्‍ट बनेंगे। 

तो चलिए हम आपको बताते हैं बड़े और पकोड़ों को सॉफ्ट और स्‍पंजी बनाने की आसान विधि। 

इसे जरूर पढ़ें: Kitchen Hacks: ज्‍यादा पके हुए चावलों को फेंकने की जगह बनाए ये स्‍वादिष्‍ट पकवान

spongy  dahi  bada  recipe

इस तरह से सॉफ्ट बनेंगे दही बड़े

दही भल्‍ले में अगर उसके बड़े सॉफ्ट न हों तो मुंह का पूरा जायका खराब हो जाता है। मगर कई लोगों से सॉफ्ट और स्‍पंजी बड़े नहीं बन पाते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे दही भल्‍ले के बड़ों को मुलायम और फूला हुआ बना सकती हैं। 

  • सबसे पहले दाल को 5 से 6 घंटे के लिए पनी में भिगो कर रख दें। कई लोग दाल को पानी में भिगोते वक्‍त नमक दाल देते हैं। मगर ऐसा न करें क्‍योंकि इससे आपके बड़े अच्‍छे से नहीं फूलेंगे। 
  • दाल को मिक्‍सी में पीसने के बाद चम्‍मच की मदद से 5 मिनट तक तेजी से फेंटे। जितना फेंटेंगी बड़े उतने सॉफ्ट और स्‍पंजी बनेंगे। 
  • इसके बाद इसमें नमक और मसाले डालें। ध्‍यान रखें आपको बड़े के बैटर में ईनो या सोडा नहीं मिलाना है। 
  • अब पहले तेज आंच में बड़ों को कढ़ाई में तलने के लिए डालें और 1 मिनट बाद ही आंच को धीमा कर लें। 
  • ध्‍यान रखें तेज आंच में बड़ों को तलने पर वह सख्‍त हो सकते हैं। 
  • बड़ों को हल्‍का भूरा होने तक तलें और फिर उन्‍हें तुरंत ही पानी में भिगो दें। इस तरह आपके बड़े सॉफ्ट और स्‍पंजी बनेंगे। 

इसे जरूर पढ़ें: Easy Kitchen Hacks: आलू को जल्‍दी उबालने के आसान टिप्‍स

 

how  to  make  soft  spongy  kofte

कोफ्तों को सॉफ्ट बनाने का सही तरीका 

कई लोग जब लौकी का कोफ्ता बनाते हैं तो लौकी को कसने के बाद उसे सीधे बेसन में मिला कर उसकी पकोड़ी बना लेते हैं। ऐसा करने पर कई बार कोफ्ते सख्‍त बनते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि लौकी के कोफ्ते की पकोड़ी आप कैसे सॉफ्ट बना सकती हैं। 

  • सबसे पहले आपको लौकी को कस कर उसे 5 मिनट के लिए उबालना चाहिए। 
  • इसके बाद आप लौकी को छान कर सारा पानी निकाल लें और उसे ठंडा होने दें। 
  • उबली हुई लौके के ठंडा होने के बाद उसमें अपनी इच्‍छा अनुसार नमक और मसाले डालें। 
  • अब ऊपर से थोड़ा सा बेसन डालें। ध्‍यान रखें बेसन उबली हुई लौकी की तुलना में आधे से भी कम मात्रा में होना चाहिए। 
  • फिर इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से मिला लें और छोटी-छोटी पकोड़ी बना कर धीमी आंच पर तलें। 
  • इससे आपके कोफ्ते बहुत ही सॉफ्ट बनेंगे। 

 

कढ़ी पकोड़ा इस विधि बनेगा सॉफ्ट

कढ़ी को अलग-अलग अंदाज में बनाते हैं , मगर सबसे ज्‍यादा लोगों को बेसन के पकोड़ों वाली कढ़ी पसंद होती है। इस तरह की कढ़ी (इन 4 तरीकों से कढ़ी में लाएं खट्टापन) को तैयार करने के लिए पहले पकोड़े बनाने पड़ते हैं। इन्‍हें बनाना तो बेहद आसान है, मगर कई लोगों के पकोड़े इतने सख्‍त बनते हैं कि कढ़ी का पूरा जायका ही बिगाड़ देते हैं। इन्‍हें सॉफ्ट बनाने का सही तरीका चलिए हम आपको बताते हैं। 

  • कढ़ी के लिए पकोड़े बनाने के लिए सबसे पहले आपको बेसन में थोड़ा सा पानी मिलाना चाहिए। 
  • कई लोग बेसन में पानी डालने के साथ-साथ नमक, मिर्च, मसाले और प्‍याज भी डाल देते हैं। यह तरीका सही नहीं होता है। 
  • बेसन में पानी डालने के बाद उसे अच्‍छी तरह से पहले फेंट लें। ऐसा करने में आपको 5 मिनट लग सकते हैं। 
  • इसके बाद आप इस मिश्रण का छोटा सा ड्रॉप एक कटोरी पानी में गिरा कर चेक करें कि क्‍या वह ड्रॉप पानी के ऊपर तैर रहा है या कटोरी की सतह में बैठ गया है। अगर वह ऊपर  तैर रहा है तो जान लें कि आपके पकोड़े सॉफ्ट बनेंगे। 
  • इसके बाद आप पकोड़ों को पहले तेज आंच में तलें और फिर उन्‍हें थोड़े समय के लिए धीमी आंच में तलें। इस बात का ध्‍यान रखें पकोड़ों को भूरा होने तक नहीं तलना है। ऐसा करने पर आपके पकोड़े सख्‍त हो सकते हैं। 
  • पकड़ों को तलने के बाद एक बार हल्‍का सा दबा कर देंखे और फिर कढ़ी में डालें। 

 

किचन से जुड़े आसान टिप्‍स, ट्रिक्‍स और हैक्‍स जानने के‍ लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी। 

Image Credit:freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।