चिलचिलाती गर्मी में बनाएं आम की चुस्की, जानें रेसिपी

गर्मियों की दोपहर में अगर कुछ ठंडा और रिफ्रेशिंग मिल जाए, तो क्या ही कहने। ऐसे में आप घर पर मार्केट जैसी बर्फ की चुस्की तैयार कर सकती हैं।

ice gola

कलरफुल, टेस्टी और अनेकों फ्लेवर में मिलने वाली बर्फ की चुस्की हर किसी को बेहद पसंद होती है। गर्मियों के मौसम इस तरह की ठंडी चीजें आपके शरीर को राहत देती है। खासकर बच्चों को गोला खाना बेहद पसंद होता है, इसके अलग-अलग रंग उन्हें बेहद आकर्षित करते हैं। लेकिन अक्सर गोले के फ्लेवर में मिलावट का खतरा रहता है, इसलिए मार्केट से बेहतर है कि आप चुस्की खरीदने की जगह घर पर तैयार करें। आज के ‘रेसिपी ऑफ द डे’ में हम आपको आम की चटपटी बर्फ चुस्की बनाने का आसान तरीका बताएंगे। तो देर किस बात की आइए जानते हैं बर्फ की चुस्की यानी गोला की यह आसान रेसिपी, जो मास्टर शेफ कुणाल कपूर बताई है-

बनाने का तरीका-

aam pana chuski

  • आप की मदद से चुस्की बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे और पक्के दोनों आपको को छीलकर काट लें। ताकि उनका गूदा निकल जाए।
  • इसके बाद एक पैन में कटा हुआ और छिला हुआ कच्चा आम, पानी चीनी और सेंधा नमक साथ डालें और पकने तक उबालें।
  • जब गर्म होने के बाद कच्चा आम नरम हो जाए तो इसे प्याले में निकाल लें और ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद इस मिश्रण को ब्लेंडर में डालकर स्मूद प्यूरी बना लें।
  • अब प्याले में इन्हें निकाल लें और इसमें भुना जीरा पाउडर और काली मिर्च डाल दें। आपका पन्ना सिरप तैयार हो जाएगा।
  • चुस्की बनाने के लिए पहले बर्फ को बेलन या हथौड़े की मदद से तोड़ लें। फिर बर्फ के टुकड़ो को एक साफ कपड़े में लपेटकर एक पोटली बना लें और उसपर किसी भारी वस्तु से हथौड़ा मार दें। अब दरदरी कुटी हुई बर्फ के पतले टुकड़ों में कुचल दें। आप चाहें तो इन्हें महीन रखने के लिए ग्राइंडर में भी पीस सकती हैं।
  • अब एक गिलास लें और क्रश किए हुए बर्फ को आधी मात्रा में भर लें। फिर बीच में आइसक्रीम स्टिक रखें और बर्फ डालकर चुस्की को आकार दें।
  • बर्फ को उंगलियों से अच्छी तरह दबाएं ताकि चुस्की बाहर निकलने पर टूटे नहीं। इस तरह से आपकी बर्फ का शेप तैयार हो जाएगा।

अब तैयार किए गए सिरप को एक ग्लास में डालें और चुस्की के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

आम की चटपटी बर्फ चुस्की Recipe Card

चटपटी मैंगो चुस्की बनाने का तरीका जानें।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :50 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 40 min
  • Servings : 10
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Beverages
  • Calories: 250
  • Cuisine: Indian
  • Author: Pragati Pandey

सामग्री

  • पका हुआ आम- 250 ग्राम
  • कच्चा आम- 150 ग्राम
  • चीनी- 220 ग्राम
  • काला नमक- 1 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • भुना जीरा- 2 टेबल स्पून
  • काली मिर्च- 1 छोटा चम्मच

विधि

  • Step 1 :

    चुस्की बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे और पक्के दोनों आपको को छीलकर काट लें।

  • Step 2 :

    इसके बाद एक पैन में कटा हुआ कच्चा आम, पानी चीनी और सेंधा नमक साथ डालें और पकने तक उबालें।

  • Step 3 :

    जब गर्म होने के बाद कच्चा आम नरम हो जाए तो इसे प्याले में निकाल लें और ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इस मिश्रण को ब्लेंडर में डालकर स्मूद प्यूरी बना लें।

  • Step 4 :

    प्याले में मिश्रण निकाल लें और इसमें भुना जीरा पाउडर और काली मिर्च डाल दें। आपका पन्ना सिरप तैयार हो जाएगा।

  • Step 5 :

    इसके बाद बर्फ के टुकड़े करके उसे महीन तरह से पीस लें।

  • Step 6 :

    अब एक गिलास लें और क्रश किए हुए बर्फ को आधी मात्रा में भर लें। फिर बीच में आइसक्रीम स्टिक रखें और बर्फ डालकर चुस्की को आकार दें।

  • Step 7 :

    अब तैयार किए गए सिरप को एक ग्लास में डालें और चुस्की के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें।