नॉनवेज, भारतीय व्यंजनों में सबसे ज़्यादा स्वादिष्ट और लजीज व्यंजन है जिसके लोग दीवाने हैं। नॉनवेज के लजीज खानों का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। इसमें कई तरह की वैरायटी होती हैं जैसे- चिकन, मीट,कबाब, शामी कबाब आदि। इन सभी व्यंजनों का सेवन लोग अपनी पसंद के अनुसार करते हैं। नॉनवेज के दीवानों के लिए हेल्दी खाना मतलब चिकन करी, बटर चिकन, कबाब, शामी कबाब, घर पर बना कोरमा या चिकन ग्रेवी रेसिपी होता है। इंडियन पार्टी के मेन्यू में शामी कबाब हमेशा शामिल रहता है जिसे स्नैक्स, रोटी, चटनी या दही आदि के साथ खाया जाता है। लेकिन एक परफेक्ट शामी कबाब बनाना इतना भी आसान नहीं है, जितना हम समझते हैं।
अगर आपको नॉनवेज में शामी कबाब पसंद है लेकिन आप जब भी शामी कबाब बनाती हैं वह क्रिस्पी या रूखे नहीं बन पाते, तो परेशान ना हों क्योंकि आज हम आपको कुछ टिप्स और कबाब बनाने की सामान्य विधि बताने वाले हैं जिसे फॉलो करके आप बाहर जैसे शामी कबाब घर पर ही आसानी से बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं…
कबाब बनाने के लिए जरूरी है कि कीमा रूखा हो क्योंकि अगर आपका कीमा अधिक चिकनाई वाला होगा तो कबाब अधिक स्वादिष्ट नहीं बनेंगे क्योंकि चिकनाई, कबाब का जायजा खराब कर देती है। साथ ही, अगर आप चाहती हैं कि आपके कबाब रेशेदार बनें तो कोशिश कीजिए कि कीमा एकदम साफ और मोटा- मोटा कुटा हुआ हो।
अगर आप चाहती हैं कि शामी कबाब एकदम परफेक्ट बनें तो आप इस हैक का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप कबाब का कीमा बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि कीमा थोड़ा सख्त (ज्यादा पका हुआ नहीं) या रूखा बने क्योंकि अगर आपका कीमा पतला होगा, तो आपके कबाब अच्छे नहीं बन पाएंगे। इसलिए आप कबाब का कीमा बनाते समय पानी की मात्रा का खास ध्यान रखें।
दूसरी ओर, अगर आप चाहती हैं कि कबाब क्रिस्पी बनें तो आप इस हैक का इस्तेमाल करें। इसके लिए कबाब का मिश्रण बनाते समय उसमें थोड़े मैश किए हुए आलू मिला दें। ऐसा करने से कबाब अधिक कुरकुरे बनेंगे। इस टिप्स को अपनाने के लिए आप आलू को अलग से उबाल लें और मैश करके रख लें। जब कीमा पूरी तरह से रेडी हो जाए तो हो उसमें आलू मिला दें।
इसे ज़रूर पढ़ें-घर पर रखी है ब्रेड तो आसानी से बनाई जा सकती हैं नाश्ते के लिए ये 3 रेसिपीज
मीट (कीमा) - 1 किलो, चने की दाल - 250 ग्राम, लाल सूखी मिर्च - 14 मिर्च, लहसुन की कली - 1 पोथी, गरम मसाला- 1 चम्मच, पानी - 1/50 से 2 गिलास या आवश्यकतानुसार, नमक - स्वादानुसार, प्याज - 2 (बारीक कटा हुआ), हरा धनिया - 150 ग्राम, तेल - तलने के लिए (आवश्यकतानुसार)
जब आपके कबाब बन जाएं तो अब बारी आती है कबाब को तलने की। इसके लिए आप एक पैन में तेल गर्म करेंऔर कबाब को सामान्य दूरी पर रखें। कबाब जब हल्के ब्राउन हो जाएं, तो उसे पलट लें और कुरकुरा होने तक तलें। जब कबाब अच्छी तरह से तल जाएं तो उसे प्याज और चटनी के साथ गर्म-गर्म सर्व करें। अगर आप चाहती हैं आपके कबाब और क्रिस्पी बनें तो आप कीमा में एक आलू भी डाल सकती हैं लेकिन थोड़ी मात्रा में।
इसे ज़रूर पढ़ें-मीठे में झटपट बनाएं स्वादिष्ट दही का हलवा, जानें इसकी आसान रेसिपी
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।