हलवा ज्यादातर घरों में पसंद की जाने वाली रेसिपी है, जो झटपट बनकर तैयार हो जाती है। वैसे तो हलवा कई तरीके से बनाया जाता है, लेकिन आज हम बताएंगे दही का हलवा कैसे बनाया जाए। जब भी कुछ मीठे में अलग खाने का मन करे, आप इसे तुरंत बना सकती हैं। हालांकि इसमें कुछ इंग्रेडिएंट्स बिल्कुल सेम है, लेकिन दही को मिक्स करने से इसका स्वाद बिल्कुल बदल जाता है। बच्चे, बड़े, और बुजुर्गों हर किसी को यह स्वादिष्ट रेसिपी खूब पसंद आएगी। आइए जानते हैं कि इस स्वादिष्ट हलवे की रेसिपी कैसे बनाई जा सकती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
झटपट बनकर तैयार हो जाता है दही का हलवा। आप भी घर पर एक बार इस रेसिपी को जरूर करें ट्राई।
दही का हलवा बनाने के लिए गैस पर कढ़ाई रखें और गर्म होने के बाद इसमें घी डालें।
घी के मेल्ट होते ही इसमें सूजी मिक्स करें और इसे अच्छी तरह भूनें। जब यह लाइट ब्राउन हो जाए तो इसमें स्वादानुसार चीनी मिक्स करें।
1 या 2 मिनट तक चलाते हुए चीनी को सूजी में अच्छी तरह मिक्स कर दें। इसके बाद जरूरत के अनुसार पानी डाल दें।
पानी डालने के बाद सूजी को चम्मच की मदद से लगातार चलाते हुए 2 मिनट तक पकाएं। चीनी अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो इसमें हंग कर्ड मिक्स कर दें।
अब चम्मच की मदद से दही को सूजी में अच्छी तरह मिक्स करें और 5 से 6 मिनट तक पकाएं। जब यह ड्राई नजर आने लगे तो इसमें ड्राई फ्रूट्स डाल दें।
ड्राई फ्रूट्स डालने के बाद हलवे को 3 से 4 मिनट तक और पकाएं। इसके बाद इसमें केसर वाला दूध मिक्स करें और चम्मच से चलाएं।
केसर वाला दूध डालने के बाद हलवे का कलर और भी खूबसूरत नजर आने लगेगा। 3 से 4 मिनट तक पकने के बाद दही का हलवा बनकर तैयार हो जाएगा।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।