नॉन-वेज खाने के शौकीनों के लिए आज हम एक बार फिर नई रेसिपी लेकर हाजिर हुए हैं। इस दफा जो रेसिपी लेकर आए हैं, वो फिश की स्वादिष्ट रेसिपी है। फिश खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद आवश्यक पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, विटामिन और ओमेगा 3 फैटी एसिड आपकी सेहत को तंदुरुस्त बनाते हैं। इसे खाने से न केवल शरीर बल्कि दिमाग भी तेज और मजबूत होता है। यह आपके बालों, त्वचा, रक्तचाप, दिल की सेहत, आंखों आदि को फायदा पहुंचाती है, इसलिए अपने आहार में फिश शामिल करने की सलाह डॉक्टर भी देते हैं।
कुछ लोग फिश इसलिए नहीं खाते क्योंकि उनमें कांटे होते हैं। अगर आप भी फिश सिर्फ इस कारण से नहीं खा पाती, तो हम आपको जो रेसिपी बताने वाले हैं, उसमें कांटे होते ही नहीं। फिश की इस रेसिपी को बनाने के लिए बोनलेस फिश का उपयोग किया जाता है। इस रेसिपी को अमृतसरी फिश फ्राई कहते हैं और यह कैसे बनाई जाती है, आप भी जानें।
Image Credit : chefkunalkapoor.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
अगर आप भी रेस्तरां जैसी अमृतसरी फिश फ्राई बनाना चाहती हैं, तो हमारी इस रेसिपी को फॉलो करें।
फिश में नमक, हींग और नमक डालकर मिला लें। अब इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट, हल्दी, लाल मिर्च, बेस और मैदा डालकर मिला लें और 30 मिनट के लिए अलग रख दें।
एक पैन में फिश तलने के लिए तेल गर्म करें। अब फिश को एक-एककर इसमें डालें और तेज आंच पर पांच मिनट तक चलाएं।
फिश को तेल से अलग निकाल लें। फिर एक बार उसी तेल को गर्म करें और अब फिश को सुनहरा भूरा होने तक फिर से धीमी आंच में पकाएं।
आपकी अमृतसरी फिश फ्राई तैयार है। इसमें चाट मसाला और नींबू डालकर, हरी चटनी के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।