साउथ इंडियन रेसिपीज में अगर आप सिर्फ इडली, डोसा के बारे में जानते हैं, तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है क्योंकि साउथ इंडिया में इमली से बने चावलों को भी बहुत पसंद किया जाता है। जी हां, आपकी जानकारी दे लिए बता दें कि टैमरिंड राइस को रायता और पापड़ के साथ सर्व किया जाता है। ऑफिस जाने वाले लोगों की यह सबसे पसंदीदा डिश है क्योंकि जिनके पास खाने में बहुत कुछ चीजें बनाने का समय नहीं होता है। अगर आपको भी खाने में खट्टा पसंद है तो इमली के चावल आपके लिए परफेक्ट हैं। आइए जानते हैं कि आप कैसे पर घर आसानी से इमली के चावल बना सकती हैं।
बनाने का तरीका
- सबसे पहले राइस को धो कर अच्छे से साफ कर किसी बर्तन में रख लें। (चटपटे लेमन राइस रेसिपी)
- उसके बाद एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और उसमें जीरा, मिर्च, प्याज, अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छे से भून लें।
- जब इस मसाले का रंग हल्का भूरा हो जाए तो इसमें हल्दी, धनिया पाउडर, गरम मसाला, मूंगफली, दाल, शिमला मिर्च, गाजर और नमक को डालकर 5 मिनट पकने के लिए छोड़ दें।
- जब मसाला पक जाए तो इसमें राइस, गुड़, इमली का रस डाल कर मध्यम आंच पर कुछ देर पकने के लिए छोड़ दें।
- कुछ देर पकने के बाद गैस बंद कर दें और इसके ऊपर से धनिया पत्ता को डालकर स्वादिष्ट इमली राइस सर्व करें।
- इसे आप अपने पसंदीदा सॉस या चटनी के साथ भी सर्व कर सकते हैं। वैसे तो इसे पापड़ के साथ सर्व किया जाता है।
Image Credit- (@Shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों