लौकी का नाम सुनकर भले ही आपके मुंह में पानी न आए लेकिन ये सब्जी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों के इलाज में तो किया ही जाता है साथ ही. ये पाचन को भी दुरुस्त बनाए रखती है। यही नहीं सेहत से भरपूर इस सब्जी से कई स्वादिष्ट चीज़ें भी तैयार की जा सकती हैं। लौकी का कोफ्ता हो या फिर लौकी की पकौड़ियां, खाने में स्वाद से भरपूर होती हैं।
एक ऐसी ही स्वादिष्ट और बनाने में आसान रेसिपीज़ में से है लौकी का चीला। जी हां, हम आपको बताने जा रहे हैं लौकी के चीले की आसान रेसिपी जिससे आप न सिर्फ इसका स्वाद उठा पाएंगी बल्कि बहुत ही कम समय में इसे तैयार भी कर पाएंगी। यही नहीं ये एक ऐसी डिश है जो बड़ों के साथ बच्चों को भी लाजवाब लगेगी। तो चलिए जानें आसान रेसिपी
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
लौकी के चीले की आसान रेसिपी
सारी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार करें। इसमें कदूकस की हुई लौकी का पानी निचोड़कर मिलाएं।
सभी कटी हुई सब्जियों को मिलाकर घोल तैयार करें और इसे 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।
एक फ्राई पैन में 1/2 छोटा चम्मच तेल लगाकर गरम करें और चीला के बैटर का एक बड़ा चम्मच घोल डालकर तवे पर अच्छी तरह से फैला दें।
धीमी आंच पर इसे दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक सेक लें।
अच्छी तरह से सिक जाने पर चीला को प्लेट में निकाल लें और हरी धनिया से गार्निश करके चटनी या सॉस के साथ गरमा-गरम सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।