herzindagi
ten minute sweet boondi recipe

मीठी रसीली बूंदी 10 मिनट में घर पर बनाएं, प्रसाद में भगवान को भी भोग लगाएं

मंगलवार को भगवान हनुमान की पूजा की जाती है। ऐसे में उन्हें नारंगी सिंदूर चढ़ाया जाता है और मीठी बूंदी का भोग लगता है। अगर आप अब तक बाजार से प्रसाद लेते आए हैं, तो अब घर पर 10 मिनट में इस रेसिपी को बनाएं।
Editorial
Updated:- 2023-07-27, 11:42 IST

भगवान हनुमान को प्रसन्न करना आसान नहीं है। उनकी आराधना को बड़े मन से करना पड़ता है और कड़ी परीक्षा के बाद ही आप उनकी भक्ति में सफल हो सकते हैं। हर मंगलवार को हनुमान की पूजा करने के विशेष महत्व होता है। इस दिन उन्हें नारंगी सिंदूर लगाया जाता है और मीठी बूंदी का प्रसाद चढ़ाया जाता है। जी हां, कुछ लोग इसे नुक्ती के नाम से जानते हैं।

राजस्थान और सिंध में खासतौर से इसे नुक्ती कहा जाता है और नेपाल में इसे बुनिया कहते हैं। बेसन की ड्रॉपलेट्स को तेल में डीप फ्राई किया जाता है और उसके बाद इन्हें चीनी की चाशनी में भिगोया जाता है। 

आप भी अक्सर बाजार से बूंदी खरीदते होंगे, तो अब इसे घर में बनाना जानें। अगर आपको लगता है कि आप घर पर इसे सही ढंग से नहीं बनाएंगो, तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। हम इसे सही ढंग से बनाने में आपकी मदद करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: प्रसाद को टेस्टी बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 चीज़ें, स्वाद हो जाएगा दोगुना

बूंदी बनाने का तरीका

boondi recipe in hindi

  • मीठी और रसीली बूंदी बनाने के लिए सबसे पहले इसकी चाशनी तैयार करें। एक पैन में पानी डालकर उसमें एक उबाल आने दें।
  • पानी में उबाल आने के बाद इसमें चीनी, क्रश की हुई इलायची और केसर डालकर मिक्स करें। जब चीनी पूरी तरह से घुल जाए तो इसे धीमी आंच पर रखें। 
  • बूंदी के लिए चाशनी बिल्कुल वैसे होनी चाहिए, जैसे गुलाब जामुन की होती है। अपनी उंगली में चाशनी लेकर इसे खींचकर देखें। अगर एक तार दिखे, तो समझिए चाशनी तैयार है।
  • इसके बाद बूंदी बनाने की तैयारी करें। एक बड़े कटोरे में छाना हुआ बेसन डालें। इसके बाद इसमें बेकिंग सोडा और चुटकी भर नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। 

इसे भी पढ़ें: मलमास में बनाएं भगवान विष्णु के प्रिय प्रसाद, भगवान की पूजा में आएंगे काम

  • अब कटोरे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर एक ही डायरेक्शन में मिलाएं। अच्छी कंसिस्टेंसी बनाने के लिए इसे 15 मिनट तक व्हिस्क करें। ध्यान रखें कि घोल बहुत ज्यादा पतला न हो और एकदम गाढ़ा भी न हो। इसके बाद इसमें फूड कलर की 2-3 बूंद डालकर फिर मिलाएं।
  • अब एक कड़ाही में तलने के लिए तेल गर्म करें। अगर आपके पास बूंदी बनाने वाला किचन अप्लायंस नहीं है, तो आप ग्रेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • तेल गर्म हो जाए तो उसके ऊपर ग्रेटर को रखें और करछी की मदद से बेसन के घोल को ग्रेटर के ऊपर डालकर थोड़ा-थोड़ा हिलाएं। इस तरह से यह ड्रॉपलेट की तरह तेल में गिरेंगे। इसी तरह से सारे घोल से बूंदी बना लें और उन्हें अच्छी तरह से तल लें। 
  • जब बूंदी सुनहरी हो जाएं, तो उन्हें गुनगुनी चाशनी में डालकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। आपकी रसीली और मीठी बूंदी तैयार है। इसे प्रसाद के रूप में रखकर चढ़ाएं।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

मीठी बूंदी की रेसिपी Recipe Card

भगवान हनुमान को चढ़ाने वाली मीठी बूंदी कैसे बनानी है, उसकी रेसिपी यहां जानें।

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 5 min
Servings: 4
Level: Low
Course: Others
Calories: 200
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 1.5 कप बेसन
  • पानी आवश्यकतानुसार
  • तेल
  • चुटकी भर बेकिंग सोडा
  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • 1.5 कप चीनी
  • 2 हरी इलायची
  • 3-4 केसर के धागे
  • 2-3 बूंद फूड कलर

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले चाशनी बनाने के लिए, एक पतीले में पानी, चाशनी और केसर डालकर 1 तार वाली चाशनी बनाएं।

  2. Step 2:

    एक कटोरे में बेसन और बाकी चीजें डालकर अच्छी तरह से घोल लें। इसके बाद इसमें फूड कलर डालें और फिर कुछ देर मिलाकर रख दें।

  3. Step 3:

    एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें बैटर डालकर बूंदी बनाएं। सारी बूंदी को चाशनी में डालकर कुछ देर छोड़ दें। बस आपकी मीठी बूंदी तैयार है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।