गर्मियों में खुद को कूल रखने के लिए लोग तरह-तरह के ड्रिंक पीते हैं या फिर बनाते हैं। क्योंकि अक्सर गर्मियों में तेज धूप के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है और इसकी वजह से बॉडी में डिहाइड्रेशन की समस्या पैदा हो जाती है। अगर आप ऐसा नहीं चाहती हैं तो आप गर्मियों में अपने शरीर को ताजगी और ठंडक से भरपूर रखने के लिए मसाला शिकंजी बना सकती हैं।
हालांकि, आपने कई बार मसाला शिकंजी बनाई होगी लेकिन आज हम आपके साथ शेफ कुणाल कपूर की झटपट और स्वादिष्ट बनने वाली मसाला शिकंजी की आसान विधि साझा कर रहे हैं, जिसे आप केवल 5 मिनट में तैयार कर सकती हैं, आइए जानते हैं कि घर पर मसाला शिकंजी बनाने की आसान विधि क्या है।
इसे ज़रूर पढ़ें- गर्मियों में ये 6 देसी ड्रिंक्स पीने से आप रहेंगी एनर्जी से भरपूर
यह रेसिपी अच्छा लगी हो तो इसे शेयर ज़रूर करें व इसी तरह के अन्य रेसिपी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आप इस तरह घर पर केवल 10 मिनट में मसाला शिकंजी बना सकती हैं।
मसाला शिकंजी बनाने के लिए सबसे पहले बर्तन में धनिया पाउडर, काली मिर्च पाउडर आदि मसाला को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
अब इस बर्तन में एक से दो गिलास पानी और सोडा वाटर को डालें और अच्छे से मिक्स करें।
पानी मिक्स करने के बाद नींबू के रस को भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
नींबू का रस मिक्स करने के बाद मिश्रण को गिलास में डालें और ऊपर से पुदीना की पत्तियों से गार्निश करके पीने के लिए सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।