herzindagi
fried eggplant parmesan recipe

Eggplant Parmesan: कम मेहनत में बनाएं बैंगन की ये स्वादिष्ट इटैलियन रेसिपी

बैंगन का स्वाद वैसे तो बच्चों को पसंद नहीं होता, लेकिन उनके लिए ये इटैलियन बैंगन की रेसिपी बनाई जा सकती है जो उन्हें काफी अच्छी लगेगी।
Editorial
Updated:- 2019-11-17, 09:00 IST

बच्चे अक्सर कई तरह की सब्जियां खाने में नाटक करते हैं और उन्हें पोषण वाली सब्जियां खिलाना बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसा ही कुछ बैंगन के साथ होता है। बच्चों को बैंगन खिलाना आसान नहीं होता, ऐसे में अगर हम एक ऐसी रेसिपी के बारे में बात करें जो आसानी से बच्चे खा लें तो? ये है इटैलियन रेसिपी।  एगप्लांट (बैंगन) पार्मेसन (चीज़) की रेसिपी। तो चलिए जानते हैं कैसे बनती है ये बेहद स्वादिष्ट रेसिपी। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

एगप्लांट पार्मेसन Recipe Card

ये रेसिपी काफी स्वादिष्ट है और बच्चों को ये इटैलियन बैंगन की रेसिपी काफी अच्छी लगेगी। इसमें ढेर सारा चीज़ डलता है।

Vegetarian Recipe
Total Time: 70 min
Prep Time: 30 min
Cook Time: 40 min
Servings: 5
Level: High
Course: Main Course
Calories: 350
Cuisine: Italian
Author: Shruti Dixit

Ingredients

  • 2 बैंगन (बड़े साइज के)
  • 1 टमाटर
  • तुलसी की पत्तियां
  • 200 ग्राम मोजरेला चीज़
  • 1/2 कप पार्मेसन चीज़
  • 1/4 कप ब्रेड क्रम
  • 4-5 कलियां लहसुन
  • 1 बड़ा प्याज
  • ऑरिगैनो या इटैलियन सीजनिंग
  • नमक स्वादानुसार
  • काली मिर्च स्वादानुसार
  • ऑलिव ऑयल जरूरत के अनुसार

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले अपने बैंगन को अच्छे से धोकर लंबा या गोल आकार में ऐसे काट लें कि उसके 3-4 इंच के टुकड़े बन जाएं। अब इन टुकड़ों पर नमक छिड़क कर 15-20 मिनट के लिए अलग रख दें।

  2. Step 2:

    अब इन बैंगन के टुकड़ों को धोकर टिशू पेपर से सुखा लें।

  3. Step 3:

    एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें बैंगन के स्लाइस डालकर अच्छे से फ्राई करें। इन्हें डीप फ्राई नहीं करना है सिर्फ पैन फ्राई करना है। ये ध्यान रखें कि तेल गर्म हो नहीं तो बैंगन तेल सोख लेगा। अगर आप चाहें तो फ्राई करने की जगह इसे बेक या ग्रिल भी कर सकती हैं।

  4. Step 4:

    अब उसी पैन में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल लेकर उसमें बारीक कटा हुआ लहसुन और प्याज डालकर थोड़ी देर पकाईं। अब इसमें टमाटर डालकर थोड़ी देर तक पकाएं।

  5. Step 5:

    अब पैन में नमक, काली मिर्च डालें, इसे तब तक पकाएं जब तक टमाटर सॉफ्ट नहीं हो जाते।

  6. Step 6:

    अब इसी पैन में टमाटर के सॉफ्ट होने के बाद बारीक कटी हुई तुलसी की पत्तियां (खाने वाली बेसिल), आप सूखी हुई पत्तियां भी इस्तेमाल कर सकती हैं ये सिर्फ फ्लेवर के लिए है। अब इसपर इटैलियन सीजनिंग या ऑरिगैनो छिड़कें।

  7. Step 7:

    अब एक बेकिंग ट्रे में ऑलिव ऑयल लगाकर सबसे नीचे ये टमाटर की सॉस रखें इसके ऊपर 3-4 फ्राई किए हुए बैंगन के टुकड़े और उसके ऊपर दोनों तरह की चीज़ ग्रेट करके डालें। इसी स्टेप को रिपीट करें जब तक बेकिंग ट्रे भर नहीं जाती।

  8. Step 8:

    ओवन को 200 डिग्री पर हीट करें और इसे 10-12 मिनट तक पकाएं। ये तब तक पकना चाहिए जब तक चीज़ पिघल नहीं जाता। इसे गर्मा-गर्म सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।