केक बनाने से पहले जान लें ये बेकिंग टिप्स, नहीं होंगे पैसे बर्बाद

अगर आप घर पर केक बनाना चाहते हैं, लेकिन पता नहीं क्यों ठीक से नहीं बन पाता? अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो इस लेख में बताए गए बेकिंग टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। 

 
easy baking tips for cake

एक परफेक्ट केक पकाना एक कला है और यह कला हर किसी के पास नहीं होती। अगर आपको यह लगता है कि अगर केक बनाने की रेसिपी के बारे में पता है, तो इसे परफेक्टली बेक किया जा सकता है। इसे बनाने में हमें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। केक को परफेक्ट बहुत कम लोग ही बना पाते हैं।

हालांकि, केक को परफेक्टली बेक करने के लिए उसकी रेसिपी जानने के अलावा ऐसी कई छोटी-छोटी बातें जिन पर आपको ध्यान देना होता है। अगर आप इन टिप्स को नजरअंदाज करेंगे, तो आपका केक ठीक-ठाक बन जाएगा।

मगर हां, आपको टेस्ट के साथ थोड़ा कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा, लेकिन अगर आप बेकिंग टिप्स पर ध्यान देंगे तो हो सकता है कि टेस्ट भी वैसा ही मिल जाए जैसा आप चाहते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं केक को घर पर कैसे बनाया जा सकता है।

सभी फ्रेश सामग्रियों का करें इस्तेमाल

easy cake recipes

अगर आप चाहते हैं कि आपका केक एकदम परफेक्ट बने, तो फ्रेश इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करें। इससे केक का स्वाद बहुत ही अच्छा होगा और यह आसानी से फूल भी जाएगा। मैदे से लेकर बेकिंग सोडा तक, सभी सामग्रियों को फ्रेश रखें।

इसे जरूर पढ़ें-घर पर आसानी से बनाएं ये 3 अनोखे केक

सही मात्रा में सामग्रियों का करें इस्तेमाल

What are the tips for successful baking of cakes

केक बनाने के लिए जरूरी है कि सही मात्रा में सामग्रियों का इस्तेमाल करना। अगर कुछ भी चीज ज्यादा हो जाएगी, तो आपका केक बिल्कुल भी अच्छा नहीं बनेगा। अगर बैकिंग सोडा ज्यादा डालेंगी, तो यह केक खराब हो जाएगा।

वहीं, आपको आटा, चीनी, पानी, दूध, बेकिंग पाउडर, स्टार्च आदि सामग्री को सटीक अनुपात में लेना बेहद जरूरी है। केक बहुत सूखा या नरम हो सकता है। इसलिए बेकिंग के दौरान अंदाज से सामान इस्तेमाल करने की जगह मापने वाले कप का उपयोग करें।

ओवन का तापमान का रखें ध्यान

cake baking tips in hindi

ओवन को सही तरह से सेट करके रखना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो केक या तो जल जाएगा या अंदर से कच्चा रह जाएगा। इसके लिए आपको अपने ओवन की बेसिक सेटिंग समझनी होगी। हालांकि, सबकी ओवन की सेटिंग अलग-अलग होती है, जिसका कॉन्सेप्ट आपको खुद समझना होगा।

वैनिला एसेंस से बनेगा सॉफ्ट

अगर आप केक में अंडा नहीं डालना चाहती तो आप वैनिला एसेंस का इस्तेमाल करें क्योंकि यह एक ऐसा पदार्थ है, जो केक को फूलाने, सॉफ्ट बनाने का काम करता है। जब भी आप केक बनाएं तो उसमें वैनिला एसेंस ज़रूर डालें। इससे आपका केक एकदम परफेक्ट बनेगा। इसके अलावा, आप थोड़ी मात्रा में दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अंडे का करें प्रयोग

easy cake recipes in hindi

जैसा कि हम सब जानते हैं कि अंडा एक ऐसा खाद्य पदार्थ है, जिसका इस्तेमाल हम खाना बनाने से लेकर अपने ब्यूटी हेल्थ के लिए भी करते हैं। वहीं, केक को और अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए अंडा बहुत जरूरी है। इसलिए आप केक बनाते समय अंडे के प्रयोग जरूर करें।

इसे जरूर पढ़ें-परफेक्ट केक बनाना बच्चों का काम है, जानिए ये सीक्रेट टिप्स

अन्य टिप्स

  • परफेक्ट केक बनाने के लिए आप जिस टिन में केक का मिश्रण डालने वाली हैं उसका साइज़ भी परफेक्ट ही होना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आप 1 कप मैदे से केक बना रही हैं तो 7 इंच का टिन लें।
  • केक बनाते समय आप बार-बार ओवन को खोलकर चेक ना करें। ऐसा करने से केक सॉफ्ट नहीं बनेगा।
  • केक में अंडे, दूध और मक्खन या जो भी सामग्री आप इस्तेमाल कर ही हैं वो नॉर्मल तापमान पर ही होनी चाहिए।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP