herzindagi
Sawan Somvar Vrat

इस सावन सोमवार व्रत में सिंघाड़े के आटे से बनाएं यह ड्राई फ्रूट्स Cutlet, यहां देखें क्विक रेसिपी

Dry fruits singhara atta cutlet recipe for sawan fast:  व्रत में यदि आप हर बार एक ही तरह की डिशेज खाकर बोर हो गई हैं, तो आज हम आपको सिंघाड़े और ड्राई फ्रूट्स के कटलेट की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिनको आप इस बार सावन सोमवार के व्रत में बनाकर ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-20, 07:31 IST

इन दिनों सावन का पावन महीना चल रहा है। इस दौरान पड़ने वाले सोमवार को शिवभक्त भोलेनाथ की उपासना, जलाभिषेक करने के साथ व्रत भी रखते हैं। ऐसे में हर बार व्रत में वहीं चीजें खाकर हम बोर हो जाते हैं। हालांकि सावन सोमवार व्रत में हर कोई अलग चीजों से पारण करता है। ऐसे में यदि आप भी सावन सोमवार के व्रत रखती हैं और शाम को आप फलहारी खाने से अपना व्रत खोलती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। दरअसल, आज हम आपको सिंघाड़े के आटे से बनने वाली एक हेल्दी और टेस्टी डिश की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसको आप बनाकर व्रत में चटनी और दही के खा सकती हैं। यह डिश स्वादिष्ट होने के साथ काफी हेल्दी भी है। वैसे भी पूरा दिन व्रत रखने के बाद शाम को एनर्जी लो हो जाती है। ऐसे में कुछ हेल्दी खाना जरूरी होता है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सिंघाड़े के आटे से बनने वाली ड्राई फ्रूट्स कटलेट। जिनको आप बहुत ही आसानी से सावन सोमवार के व्रत में बनाकर एन्जॉय कर सकती हैं। यदि नाम सुनकर आपको भी मन में लालच आ गई है तो फटाफट से इनको बनाने की विधि नोट कर लीजिए और इस बार सावन सोमवार के दूसरे व्रत में इसे जरूर बनाकर देखें। आइए जानें सिंघाड़ा आटा ड्राई फ्रूट्स कटलेट बनाने का तरीका।

सिंघाड़ा आटा ड्राई फ्रूट्स कटलेट रेसिपी

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आलू को उबाल लेना है।
  • अब आलू ठंडे हो जाने पर आप उन्हें छील लें और एक बाउल में डालें।
  • इन सभी आलू को आप अच्छी तरह मैश कर लें।
  • अब आलू में आपको सिंघाड़े का आटा डालकर मिक्स करना है।
  • इसमें अब आप बारीक कटा हरा धनिया, हरी मिर्च, सेंधा नमक और काली मिर्च डालकर मिलाएं।
  • दूसरी तरफ आप छोटा साबूदाने मिक्सर जार में डालकर पीस लें।

singhada aata cutlet

  • फिर आपको तैयार आलू का एक पेड़ा लेना है।
  • इसके अंदर आपको बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स भरकर बंद कर देने हैं।
  • सभी कटलेट ऐसे ही बनाकर प्लेट में रख लें।
  • अब गैस पर कड़ाही रखकर उसमें रिफायंड आयल डालें और गर्म करें।
  • तेल गर्म हो जाने के बाद आपको एक-एक कटलेट उठाकर साबूदाने के पाउडर में लपेटकर गर्म तेल में फ्राई करना है।
  • आप चाहे तो इनको नॉनस्टिक पैन पर भी सेंक सकती हैं।

ये भी पढ़ें: सावन व्रत के लिए पहले ही बनाकर रख लें ये 2 फलाहारी नमकीन, मार्केट से लाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

vrat cutlet

  • अच्छी तरह कटलेट सिक जाने के बाद आप इनको टिशू पेपर पर निकालें।
  • गर्मागर्म ड्राई फ्रूट्स कटलेट को हरी चटनी और दही के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें: Sawan व्रत के भोज में जरूर शामिल करें ये चीजें, उपवास होगा सफल

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

सिंघाड़ा आटा ड्राई फूट्स कटलेट रेसिपी Recipe Card

इन टिप्स से बनाएं सिंघाड़ा आटा ड्राई फूट्स कटलेट रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 20 min
Cook Time: 10 min
Servings: 5
Level: Medium
Course: Snacks
Calories: 250
Cuisine: Indian
Author: Shradha Upadhyay

Ingredients

  • सिंघाड़े का आटा- 1 कप
  • आलू - 4 उबले मैश किए हुए
  • मिक्स ड्राई फ्रूट्स- भरने के लिए(बारीक कटे हुए)
  • हरी मिर्च- 4 (बारीक कटी हुई)
  • हरा धनिया- बारीक कटा हुआ
  • सेंधा नमक- 1 चम्मच
  • काली मिर्च- 1 चम्मच
  • छोटे साबूदाने- 1 कटोरी
  • रिफायंड आयल- तलने के लिए

Step

  1. Step 1:

    आलू को उबालकर अच्छी तरह मैश कर लें।

  2. Step 2:

    अब इसमें आपको सिंघाड़े का आटा डालकर मिक्स करना है।

  3. Step 3:

    फिर इसमें आपको बारीक कटा हरा धनिया, हरी मिर्च, सेंधा नमक और काली मिर्च डालकर मिक्स करना है।

  4. Step 4:

    छोटा वाला साबूदाना लेकर उसको मिक्सर जार में डालकर पीस लें।

  5. Step 5:

    आलू के तैयार मिश्रण से कटलेट का आकार दें और बीच में बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स भरें।

  6. Step 6:

    एक कड़ाही में रिफायंड आयल गर्म करने के लिए रख दें।

  7. Step 7:

    रिफाइंड आयल गर्म हो जाने के बाद कटलेट लेकर साबूदाने के पाउडर में लपेटें।

  8. Step 8:

    और फिर गर्म रिफाइंड ऑयल में डालकर सेंक लें।

  9. Step 9:

    गर्मागर्म कटलेट सिक जाने के बाद दही और चटनी के साथ सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।