इन दिनों सावन का पावन महीना चल रहा है। इस दौरान पड़ने वाले सोमवार को शिवभक्त भोलेनाथ की उपासना, जलाभिषेक करने के साथ व्रत भी रखते हैं। ऐसे में हर बार व्रत में वहीं चीजें खाकर हम बोर हो जाते हैं। हालांकि सावन सोमवार व्रत में हर कोई अलग चीजों से पारण करता है। ऐसे में यदि आप भी सावन सोमवार के व्रत रखती हैं और शाम को आप फलहारी खाने से अपना व्रत खोलती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। दरअसल, आज हम आपको सिंघाड़े के आटे से बनने वाली एक हेल्दी और टेस्टी डिश की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसको आप बनाकर व्रत में चटनी और दही के खा सकती हैं। यह डिश स्वादिष्ट होने के साथ काफी हेल्दी भी है। वैसे भी पूरा दिन व्रत रखने के बाद शाम को एनर्जी लो हो जाती है। ऐसे में कुछ हेल्दी खाना जरूरी होता है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सिंघाड़े के आटे से बनने वाली ड्राई फ्रूट्स कटलेट। जिनको आप बहुत ही आसानी से सावन सोमवार के व्रत में बनाकर एन्जॉय कर सकती हैं। यदि नाम सुनकर आपको भी मन में लालच आ गई है तो फटाफट से इनको बनाने की विधि नोट कर लीजिए और इस बार सावन सोमवार के दूसरे व्रत में इसे जरूर बनाकर देखें। आइए जानें सिंघाड़ा आटा ड्राई फ्रूट्स कटलेट बनाने का तरीका।
ये भी पढ़ें: सावन व्रत के लिए पहले ही बनाकर रख लें ये 2 फलाहारी नमकीन, मार्केट से लाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
ये भी पढ़ें: Sawan व्रत के भोज में जरूर शामिल करें ये चीजें, उपवास होगा सफल
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन टिप्स से बनाएं सिंघाड़ा आटा ड्राई फूट्स कटलेट रेसिपी
आलू को उबालकर अच्छी तरह मैश कर लें।
अब इसमें आपको सिंघाड़े का आटा डालकर मिक्स करना है।
फिर इसमें आपको बारीक कटा हरा धनिया, हरी मिर्च, सेंधा नमक और काली मिर्च डालकर मिक्स करना है।
छोटा वाला साबूदाना लेकर उसको मिक्सर जार में डालकर पीस लें।
आलू के तैयार मिश्रण से कटलेट का आकार दें और बीच में बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स भरें।
एक कड़ाही में रिफायंड आयल गर्म करने के लिए रख दें।
रिफाइंड आयल गर्म हो जाने के बाद कटलेट लेकर साबूदाने के पाउडर में लपेटें।
और फिर गर्म रिफाइंड ऑयल में डालकर सेंक लें।
गर्मागर्म कटलेट सिक जाने के बाद दही और चटनी के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।