सावन सोमवार व्रत में हाइड्रेटेड रहने के लिए ट्राई करें ये टेस्टी ड्रिंक  

सावन चल रहा है ऐसे में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए यदि आप ड्रिंक की रेसिपी तलाश रहे हैं, तो इन 3 तरह के सिंपल और सरल ड्रिंक के रेसिपी को आप आजमा सकते हैं। व्रत रखने वालों के लिए यह परफेक्ट है।

 
sharbat for sawan vrat

सावन और पुरुषोत्तम या अधिक मास का हिंदू धर्म में बेहद महत्व है। इस पावन महीने में पड़ने वाले कुछ तिथि को व्रत एवं पूजन के लिए बेहद शुभ और महत्वपूर्ण माना गया है। सावन के महीने में सोमवार और शिवरात्रि जैसे अन्य तिथियों पर लोग व्रत रखते हैं एवं शिव पूजन के लिए शिवालय या मंदिर जाते हैं। ऐसे में व्रत के दौरान वे अनाज और नमक का सेवन नहीं करते हैं। नमक और अनाज के सेवन न करने से उनके शरीर से एनर्जी खत्म होने लगती है। व्रतधारियों को पूरे दिन हाइड्रेटेड रखने के लिए हम कुछ ड्रिंक की रेसिपी लाएं हैं। इसके सेवन से आपको भूख और कमजोरी नहीं लगेगी आइए जानते हैं इसके बारे में।

पपीता का जूस

sawan vrat juice recipe in hindi

पपीता के सेवन से ही आपका पेट भर जाएगा, बता दे कि पपीता के सेवन के बजाए आप दूध के साथ बने हुए इसके जूस का सेवन करते हैं तो यह आपके सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। पपीता के जूस बनाने के लिए आप मिक्सी का जार लें उसमें पपीता छीलकर काट लें और उसे जार में डालें। अब जार में आधा गिलास दूध, स्वादानुसार चीनी, एक चौथाई चम्मच इलायची पाउडर और थोड़ा पानी मिलाकर चिकना पीस लें और बर्फ के टुकड़ों के साथ सर्व करें।

नींबू और इलायची का शरबत

sawan vrat mango recipe in hindi

नींबू और शक्कर व्रत के लिए एनर्जी ड्रिंक की तरह काम करते हैं। ऐसे में एक गिलास में 3-4 क्यूब बर्फ का टुकड़ा, 2-3 चम्मच शक्कर, एकनींबू का रस, एक चौथाई चम्मच इलायची पाउडर, पानी और रोज शरबत मिलाकर इसे अच्छे से मिक्स करें ताकि चीनी पानी में घुल जाए। अब इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: दो महीने मिलने वाले इस दुर्लभ फल से बनाएं स्वादिष्ट अचार, जानें रेसिपी

आम का मीठा पन्ना

sawan vrat drinks menu

आम का मीठा पन्ना भी व्रत में आपको सुस्त होने से बचाएगा। जाते हुए आम के सीजन में आप मैंगो को बाय बाय करते हुए फटाफट आम का मीठा पन्ना भी बना सकती है। आम का मीठा पन्ना बनाने के लिए मीठे आम को अच्छे से हाथ से दबाते हुए गुलगुले कर लें ताकी काटने पर आम का पल्प आसानी से निकल जाए। आम को हाथ से मलने के बाद काटकर उसके पल्प को एक बर्तन में रखें। अब पल्प में आधा-एक गिलास तक दूध मिलाएं। अब दूध और आम को मिक्स करें आप चाहें तो उसमें इलायची पाउडर और स्वादानुसार शक्कर भी मिला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: राखी में भाई का मुंह मीठा करें इस खास छत्तीसगढ़ी मिठाई से

ये रहे वो तीन तरह के ड्रिंक जिसे व्रत के दौरान पी सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP