herzindagi
chhattisgarhi dehrori sweet recipe

राखी में भाई का मुंह मीठा करें इस खास छत्तीसगढ़ी मिठाई से

राखी का पर्व आने वाला है, जो भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस त्यौहार में राखी बांधने के बाद बहन भाई का मुंह मीठा करती है। इसलिए हम आपके राखी को खास बनाने के लिए मिठाई की एक खास रेसिपी लाए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-21, 17:17 IST

रक्षाबंधन का पर्व आने वाला है, वैसे तो इस त्यौहार में अकसर खीर-पुड़ी और बाजार से खरीदी हुई मिठाई से मुंह मीठा किया जाता है। लेकिन आज हम आपको राखी में बनाने के लिए एक खास छत्तीसगढ़ी मिठाई लाएं हैं। इस मिठाई को आप बताए गए विधि से घर पर बहुत आसानी बना सकते हैं। देहरौरी एक खट्टी और मीठी डिश है इसे आप राखी के अलावा दूसरे पर्व के लिए बना सकते हैं। चावल के कुरकुरे और शक्कर के मीठे स्वाद से यह मिठाई खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है।

सामग्री

  • चीनी 250 ग्राम
  • दरदरा पिसा हुआ चावल आटा (इसे दर्रा कहा जाता है) आधा किलो
  • घी आधा कटोरी
  • दही या मट्ठा एक कोटरी
  • फ्राई करने के लिए तेल 500 ग्राम

कैसे बनाएं देहरौरी

chhattisgarhi dehrori sweet

  • देहरौरी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दर्रा या दरदरा चावल आटा ले और उसमें घी मिलाएं।
  • घी और चावल के आटा को अच्छे से मिक्स करके रात भर रखें।
  • अब दूसरी सुबह देहरौरी बनाने के पहले मोयन वाले आटे में दही और पानी मिलाकर देहरौरी का बैटर बना लें।
  • इसे 15 मिनट के लिए भिगोकर रखें तब तक एक पैन में शक्कर पानी और इलायची पाउडर मिलाकर चाशनी बनाएं।
  • अब पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें और जब तेल गर्म हो जाए तो हाथ में देहरौरी के बैटर से लोई लेकर छोटी-छोटी टिक्की बनाएं।
  • टिक्की बनाते जाएं और तेल में डालते जाएं। तेल में डालके बाद देहरौरी पुड़ी की तरह फुल जाएगी।
  • सुनहरे होने पर देहरौरी निकालकर एक टिशू पेपर वाले टोकरी में रखें।
  • ठंडा होने के बाद देहरौरी के बीच में ऊंगली से छेद करें और गाड़ी चाशनी डालें।
  • आप चाहें तो देहरौरी को गुलाब की पंखुड़ी और ड्राई फ्रूट से गार्नीश भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ये हैं कैलिफोर्निया की सबसे लोकप्रिय मार्केट्स, आप भी करें एक्सप्लोर

देहरौरी बनाने के टिप्स

dehrori kaise banta hai

  • देहरौरी में घी का मोयन डालते वक्त ध्यान रखें कि मोयन ज्यादा न हो नहीं तो देहरौरी टूट सकती।
  • चावल आटा सूजी की तरह दरदरा हो चिकने आटे से देहरौरी नहीं बनाई जाती है।
  • देहरौरी बनाते वक्त आंच तेज हो धीमी आंच में देहरौरी नहीं फुलती है।
  • दही में खट्टापन हो या फिर आप मट्ठा का उपयोग कर सकती हैं।
  • चाशनी में डालने से पहले देहरौरी को ठंडा करें।

इसे भी पढ़ें: जले हुए चावल को फेंकने के बजाए ऐसे करें ठीक

देहरौरी कैसे स्टोर करें

देहरौरी बनाने के बाद इसे ढक्कन वाले डिब्बे में चाशनी डालने के बाद रखें। साथ ही इसे फ्रिज (फ्रिज की सफाई) में स्टोर करें नहीं तो यह खराब हो जाएंगे।

 

इन पांच घरेलू चीजों की मदद से आप बारिश के दिनों में चींटियों से छुटकारा पा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Shutterstocks

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।