herzindagi
sprout  moong  paratha  weekend recipe

गरम-गरम ‘स्‍प्राउट वाले पराठे’ खाएं और उंगलियां चाटते रह जाएं

इस वीकेंड आप अपने घरवालों को स्‍प्राउट वाले स्‍वादिष्‍ट और सेहतमंद पराठे बना कर खिलाएं। इस बनाना सीखें।
Editorial
Updated:- 2019-12-01, 11:36 IST

सर्दियों के मौसम में गरम-गरम पराठे खाना भले किसी पसंद नहीं आएगा। खासतौर पर जब वह पराठे स्‍टफ्ड या फिर अलग तरह से बनाए गए हों। ऐसे में आलू, प्‍याज, गोभी, मटर और पनीर के पराठे तो आपने खूब खाए होंगे मगर, आज हम आपको एक स्‍पेशल तरह के पराठे बनाना सिखाएंगे जो खाने में जितने स्‍वादिष्‍ट होते हैं उतने ही सेहत के लिए फायदेमंद भी होते हैं। हम आपको आज स्‍प्राउट वाले पराठे बनाना सिखाएंगे। इन्‍हें बनाना बेहद आसान काम है। तो चलिए जानते हैं स्‍प्राउट वाले पराठे बनाने की आसान विधि क्‍या है। 

 

 

 

 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

‘स्‍प्राउट वाले पराठे’ Recipe Card

अगर आपको स्‍वाद के साथ-साथ सेहत का भी ध्‍यान रखना है तो आपको एक बार ‘स्‍प्राउट वाले पराठे’ घर पर जरूर बनाने चाहिए।

Vegetarian Recipe
Total Time: 60 min
Prep Time: 30 min
Cook Time: 30 min
Servings: 5
Level: Medium
Course: Breakfast
Calories: 125
Cuisine: Indian
Author: Anuradha Gupta

Ingredients

  • ½ कप मिक्‍स्‍ड स्‍प्राउट्स
  • 5-6 करी पत्‍ता
  • 3 लहसुन की कलियां
  • 1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 1 मीडियम साइज प्‍याज बारीक कटा हुआ
  • 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  • चुटकी भर हींग
  • ½ छोटा चम्‍मच हल्‍दी पाउडर
  • ¼ छोटा चम्‍मच गरम मसाला
  • आटा
  • तेल
  • पानी
  • नमक

Step

  1. Step 1:

    अगर आप मिक्‍स्‍ड स्‍प्राउट पराठा बनाने जा रही हैं तो सबसे पहले तो आपको रातभर के लिए काला चना, मूंग दाल और छोला पानी में भिगो कर रखना होगा।

  2. Step 2:

    अगली सुबह इन सभी को पानी से निकल कर साफ पानी से धोएं और फिर ग्राइंडर से पीस लें। आप इसी के साथ ग्राइंडर में लहसुन, प्‍याज, मिर्च और करी पत्‍ता भी डाल सकती हैं।

  3. Step 3:

    अब आप एक बर्तन में आटा लें और उसमें हींग, तेल, हल्‍दी, गरम मसाला, स्‍प्राउट्स का पेस्‍ट और नमक डालें। इसे अच्‍छी तरह से गूंथ लें।

  4. Step 4:

    ध्‍यान रखें कि आपको यह आटा थोड़ा नरम ही गूथना है। इसके बाद आप आटे से छोटी लोई बना लें।

  5. Step 5:

    पराठे को जैसे बेलती हैं वैसे ही बेलें और गरम तवे पर सेकें। ध्‍यान रखें कि आपको पराठा धीमी आंच पर ही सेकना है।

  6. Step 6:

    पराठा सेकते वक्‍त तेल अपनी इच्‍छा के अनुसार ही इस्‍तेमाल करें। इस पराठे को गरम-गरम चटनी के साथ परोसें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।