आप सभी को अगर किचन में कुछ अलग स्वाद लेना है तो एक बार जरूर बनाएं बूंदी और पापड़ से बनने वाली ये सब्जी। इसका स्वाद इतना लजीज़ है कि सभी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
बूंदी और पापड़ की ईज़ी और टेस्टी सब्जी
टमाटर को बारीक टुकड़ों में काट लें, साथ ही धनिया को और हरी मिर्च को भी बारीक टुकड़ों में काटें।
पैन को गैस पर रखें और उसमें तेल डालें। तेल को गरम होने दें जब तेल गरम हो जाए इसमें जीरा, सूखी लाल मिर्च, बारीक कटी हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डाल कर मसालों को हल्का भूरा होने तक भूनें।
भुने हुए मसालों में बारीक कटे हुए टमाटर डालें और इसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डाल कर मसाले को तब तक भूने जब तक की टमाटर मसालों में अच्छी तरह से मिक्स न हो जाए।
टमाटर को मसाले में अच्छी तरह से मिक्स होने के बाद इसमें 2 टेबल स्पून बूंदी और थोड़ा सा पापड़ तोड़ कर डालें। इसे मसाले के साथ मैश कर लें। मसाला बन कर तैयार है, इसमें 1.5 कप पानी डाल कर अच्छी तरह से मिला लें। इसमें स्वादानुसार नमक और कटा हुआ हरा धनिया डालकर थोड़ी देर उबाल आने दें।
लगभग 5 मिनट बाद सब्जी की ग्रेवी बन कर तैयार है गैस बंद कर दें । अब इस ग्रेवी में ऊपर से बूंदी डाल दें और बचा हुआ पापड़ भी तोड़ कर डाल दें। इस पूरी सब्जी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
लगभग 5 मिनट बाद सब्जी की ग्रेवी बन कर तैयार है गैस बंद कर दें । अब इस ग्रेवी में ऊपर से बूंदी डाल दें और बचा हुआ पापड़ भी तोड़ कर डाल दें। इस पूरी सब्जी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
सब्जी को किसी बाउल में निकाल कर हरे धनिये से सजाएं। स्वाद से भरी इस बूंदी की सब्जी को आप बटर नान,मिस्सी रोटी ,रुमाली रोटी या चपाती से साथ गरमा गरम सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।