साउथ इंडियन फूड अमूमन सभी को पसंद होता है। खासतौर पर लोग साउथ इंडियन खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट जाते हैं। ज्यादातर लोगों को इडली और मेदू वड़ा सांभर बहुत पसंद होता है। इडली तो घर पर भी आसानी से बनाई जा सकती है, मगर बात जब मेदू वड़ा की होती है तो कई लोग इसे बनाने का प्रॉसेस नहीं जानते हैं तो कई लोगों को इसे बनाना कठिन लगता है। लेकिन मेदू वड़ा बनाना कठिन नहीं है। आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके इसे घर पर ही बना सकती हैं।
बाजार जैसा क्रिस्पी मेदू वड़ा आप घर पर कैसे बना सकती हैं, चलिए हम आपको बताते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर पर मेदू वड़ा बनाने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले उड़द की दाल को 5-6 घंटे के लिए पानी में भिगो लें। दाल के फूलने पर उसे साफ पानी से वॉश करें।
अब दाल में काली मिर्च, हींग और नमक डालें। इस मिश्रण को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें और एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
अब आप इस पेस्ट में हरी मिर्च, धनिया पत्ती और बारीक कटी हुई अदरक डालें। साथ ही पेस्ट को अच्छे से फेंट लें।
अब कढ़ाई में तेल गरम करें और वड़े बनाएं। आसानी से वड़े तैयार करने के लिए आप हाथों में प्लास्टिक के ग्लव्स पहने और उन पर तेल लगा लें। ऐसा करने पर वड़े बनाने में बहुत आसानी होगी।
वड़े को पहले तेज आंच पर और बाद में धीमी आंच पर तलें। हल्का भूरा होने पर वड़े को कढ़ाही से निकाल कर टिशु पेपर पर रख लें।
इसके बाद आप गरम-गरम वड़ों को सांभर और चटनी के साथ परोस सकती हैं। यह रेसिपी पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और भी आसान रेसिपीज पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।