अगर आप भी इसलिए परेशान रहती हैं कि बच्चों को 2 मिनट में नूडल्स के बदले ऐसा क्या बनाकर खिलाएं कि वो खुश हो जाएं तो बर्गर पिज्जा रेसिपी आपके लिए ही है।
वैसे तो बच्चों को कई सारे स्नैक्स बनाकर खुश किया जा सकता है लेकिन टाइम कहां है? यही बस सबसे बड़ा सवाल है। ऐसे में हम बच्चों को खुश करने के लिए उन्हें किसी रेस्टोरेंट में लेकर चलते हैं या फिर उनकी पसंद का कुछ बाहर से ऑर्डर कर देते हैं। लेकिन बर्गर पिज्जा की रेसिपी इतनी आसान है कि आप अपने बच्चों को 2 मिनट में खुश कर सकती हैं।
आज हम नहीं बल्कि हमारी एक यूज़र पूजा सिन्हा आपसे अपना एक secret शेयर कर रही हैं कि वो कैसे अपने बच्चों को 2 मिनट में बर्गर पिज्जा खिलाकर खुश कर देती हैं।
पूजा सिन्हा का कहना है कि आजकल लेडीज़ वर्किंग होती हैं जिसके चलते अपनी फैमली के हर एक सदस्य की खाने की डिमांड पूरा कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है। फैमली के अन्य सदयों को तो समझाना आसान होता है लेकिन बच्चे तो बच्चे होते हैं और उन्हें आप इतनी आसानी से नहीं समझा सकते हैं। अगर आपके बच्चों को पिज्जा पसंद हैं तो आपको बताती हैं ऐसी रेसिपी जिसके लिए आपको सिर्फ 2 मिनट चाहिए होंगे और आपका बर्गर पिज्जा तैयार हो जाएगा।
Image Courtesy: Pxhere
Read more: लखनऊ की शान बढ़ाती हैं खाने की ये 8 चीजें
Image Courtesy: Pxhere
Tips
बर्गर पिज्जा में फ्रेश बर्गर ब्रेड का यूज़ करें।
अगर आप चाहें तो मैदा बर्गर ब्रेड की जगह पर आटे वाले बर्गर ब्रेड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मार्केट में आजकल आटे वाले बर्गर ब्रेड भी आती हैं।
बर्गर पिज्जा में आप टमाटर का भी यूज़ कर सकती हैं और चाहें तो अपने बच्चों की पसंद की कोई और सब्जी भी इस बर्गर पिज्जा में एड कर सकती हैं।
इस बर्गर पिज्जा में आप tomato sauce के साथ-साथ mayonnaise का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।