लखनऊ मतलब नवाबों का शहर जहां खूबसूरत इमारतें देखने के साथ-साथ खाने का जायका आपको लखनऊ की याद दिलाता रहेगा। लखनऊ के बारे में अगर ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि यह जगह खाने का शौक रखने वालों के लिए जन्नत से कम नहीं है।
अगर आप लखनऊ गई हुई हैं और यहां की कुछ फेमस खाने की चीजों को टेस्ट करें बिना, आपने इस शहर को अलविदा कह दिया तो शायद आपका नवाबों के शहर का ट्रिप अधूरा है।
टुंडे कबाब से लेकर यहां का पान का स्वाद आपको लखनऊ को भूलने नहीं देगा।
नवाबों का शहर मासाहारी खान-पान के लिए तो मशहूर है ही और साथ ही यहां पर आपको ऐसे शाकाहारी पकवान भी मिलेंगे जिनका टेस्ट आप भूल नहीं पाएंगी।
चलिए आपको बताते हैं कौंन सी हैं वो चीजें जिसे खाए बिना आपको लखनऊ शहर को अलविदा नहीं कहना चाहिए।