herzindagi
best leftover vegetable soup recipes

बची हुई सब्जियों से इस तरह बनाएं सूप

अगर आपके घर में सब्जी बच गई है तो उसे बाहर फेंकने के स्थान पर आप डिनर में सूप बनाने की तैयारी कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-07-01, 15:49 IST

जब कभी घर में सब्जी बच जाती है तो यह समझ ही नहीं आता है कि उसका क्या किया जाए। दरअसल, अधिकतर घरों में लोग सुबह की बनी हुई सब्जी को शाम में खाना पसंद नहीं करते। जिसके कारण उस बची हुई सब्जी को अक्सर बाहर फेंकना पड़ता है। हालांकि, अगर आप उसी सब्जी को एक नया रूप दे दें तो शायद हर कोई उसे बेहद ही शौक से खाना पसंद करे। ऐसे में बची हुई सब्जियों से सूप बनाना अच्छा विचार हो सकता है। अधिकतर लोग डिनर में रोटी खाने से ज्यादा सूप पीना पसंद करते हैं। अगर आपके घर में भी ऐसा है तो आप बची हुई सब्जियों से सूप अवश्य बनाकर देखें।

अगर आप चाहें तो सप्ताह के अंत में अपनी फ्रिज में थोड़ी-थोड़ी बची हुई कच्ची सब्जियों से भी सूप तैयार कर सकती हैं। इन सब्जियों की मात्रा कम होने के कारण इनकी सब्जी तो नहीं बनाई जा सकती है, लेकिन सूप के रूप में आपको एक नया फ्लेवर टेस्ट करने को अवश्य मिलेगा। तो चलिए आज हम आपको बची हुई सब्जियों से सूप बनाने की आसान विधि के बारे में बता रहे हैं-

लौकी और चना दाल की सब्जी से बनाएं सूप

Veggies Soup

अगर आपने लंच में लौकी और चना दाल की सब्जी बनाई थी और वह बच गई है तो अब आप इससे सूप की तैयारी कर सकती हैं। (डिलिशियस वेजिटेबल नूडल्स सूप)

आवश्यक सामग्री-

  • बची हुई लौकी चने की दाल की सब्जी
  • आवश्यकतानुसार पानी
  • आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 बड़ा चम्मच मक्खन
  • आवश्यकता अनुसार फ्रेश क्रीम
  • आवश्यकता अनुसार रेड चिली फ्लेक्स

इसे ज़रूर पढ़ें-मानसून में झटपट बनाएं गर्मागर्म कॉर्न सूप, सिर्फ एक ही बर्तन में हो जाएगा पूरा काम

सूप बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले बची हुई लौकी व चने की सब्जी को एक मिक्सर जार में डालिए।
  • अब इसका एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लीजिए।
  • अब इस पेस्ट को एक पैन या कड़ाही में डालें। साथ ही इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालें।
  • अगर आपके पास वेजिटेबल स्टॉक है, तो आप उसका इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • अब इसमें एक उबाल आन दें।
  • जब इसमें उबाल आ जाए तो इसमें काली मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, थोड़ा नमक और मक्खन डालें।
  • अब धीमी से मध्यम आंच पर सूप को कुछ देर के लिए पकने दें।
  • बस आपका सूप बनकर तैयार है।
  • अब सूप को एक बाउल में निकालें और फ्रेश क्रीम व रेड चिली फ्लेक्स से गार्निश करें।
  • आप इस सूप को डिनर में क्रिस्पी गार्लिक ब्रेड टोस्ट के साथ सर्व कर सकती हैं।

बची हुई खिचड़ी से बनाएं सूप

Veggies Soup in hindi

खिचड़ी बच जाने के बाद उसे कोई भी खाना पसंद नहीं करता है, लेकिन अगर आप चाहें तो उसका सूप बना सकती हैं और फिर हर कोई सूप को खुशी-खुशी पीएगा। (सब्जियों के डंठल के हेल्दी सूप)

आवश्यक सामग्री

  • बची हुई खिचड़ी
  • पानी
  • नमक स्वाद के लिए
  • स्वादानुसार काली मिर्च पाउडर
  • पुदीने की पत्तियां सजाने के लिए
  • पापड़ परोसने के लिए

इसे ज़रूर पढ़ें-सर्दियों के मौसम में शरीर को गरमाहट पहुंचाएगा 'मसूर की दाल का सूप'

सूप बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले बची हुई खिचड़ी को मिक्सर जार में डालें।
  • अब इसे पीसकर मुलायम प्यूरी बना लें।
  • अब एक पैन या कड़ाही में प्यूरी डालें। साथ ही इसमें पानी डालकर उबाल आने दें
  • आप चाहें तो वेजिटेबल स्टॉक भी सूप में डाल सकती हैं। हालांकि, इस दौरान मात्रा का ध्यान रखें। मसलन, एक कप खिचड़ी में डेढ़ कप पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • उबाल आने के बाद में इसमें नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर चलाएं।
  • अब एक सर्विंग बाउल में ट्रांसफर करें और ताजी पुदीने की पत्तियों व भुने हुए पापड़ से सजाकर सर्व करें।
  • तो अब अगर आपके घर में भी सब्जी बच जाए तो उसे फेंके नहीं, बल्कि उससे यह डिलिशियस सूप तैयार करके सर्व करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।